बंद घर का ताला तोड़ नकदी व जवेर समेत पांच लाख की चोरी
पिपलावां थाना क्षेत्र के शहर रामपुर गांव निवासी देवपूजन सिंह के बंद घर से चोरों ने करीब 40 हजार नकद व देवर समेत पांच लाख की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया
प्रतिनिधि, नौबतपुर पिपलावां थाना क्षेत्र के शहर रामपुर गांव निवासी देवपूजन सिंह के बंद घर से चोरों ने करीब 40 हजार नकद व देवर समेत पांच लाख की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया. घटना की जानकारी गृहस्वामी के भाई को शुक्रवार को मिली. वह किसी काम से भाई के घर पहुंचा तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है और सामान इधर उधर फेंका है. घटना की सूचना गृहस्वामी के भाई शिवपूजन संजीव सिंह ने पुलिस को दी. पीड़ित के भाई शिवपूजन सिंह ने बताया है कि उनका भाई पूरे परिवार सहित इंदौर में रहते हैं. शुक्रवार को वह अपने भाई के घर में कुछ सामान लाने गये तो देखा कि मुख्य गेट का ताला तोड़कर फेंका हुआ है. अंदर कमरे में गया तो गोदरेज का ताला भी टूटा हुआ था. चोरों ने गोदरेज से करीब 40 हजार रुपये और सोने -चांदी के जेवरात समेत करीब पांच लाख की संपत्ति चोरी कर ली है. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है