पटना : कोरोना वायर के कारण महाराष्ट्र से बिहारियों को चार स्पेशल ट्रेनों से भेजा जा रहा है. इसे लेकर रेल प्रशासन व पटना जिला प्रशासन सतर्क हो गया है. रविवार व सोमवार को पांच हजार से ज्यादा बिहारी यात्री यहां पहुंचेंगे. महाराष्ट्र से कल हजारों की संख्या में बिहारियों को स्पेशल ट्रेनों से दानापुर भेजा जा रहा है. जिसका मुआयना जिलाधिकारी कुमार रवि और एसएसपी पटना उपेंद्र शर्मा व एडीआरएम रवीश कुमार ने संयुक्त रूप से लिया है. कोरोना वायरस को लेकर महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा अलर्ट देखा गया है. वहां के लोगों में से मौतें भी हुई है और सबसे ज्यादा लोग प्रभावित भी हैं. यहां के मुंबई शहर में है अलर्ट है और दुकानें और मॉल बंद है. यही वजह से वहां काम करने वाले लोग इस बेरोजगारी के दौरान अपने घर लौट रहे हैं.
जिन्हें स्पेशल ट्रेनों से रविवार व सोमवार को भेजे गये यात्री दानापुर में उतारे जायेंगे. जिन्हें जिला प्रशासन और रेल प्रशासन की मेडिकल टीम कोरोना वायरस की जांच करेगी और जो लोग संदिग्ध पाये जायेंगे उन्हें आइसुलेशन के लिए ले जाया जायेगा. इसके लिए मंडल रेलवे सुपर स्पेशलिटी अस्पताल व दानापुर अनुमंडल अस्पताल मधु बिहार काॅलोनी में भेजा जायेगा. जहां उनका इलाज किया जायेगा.
जिलाधिकारी कुमार रवि ने बताया कि महाराष्ट्र के पुणे और मुम्बई से ट्रेन आ रही है. जिनकी जांच के लिए मेडिकल टीम लगाया गया है. जिनपर भी सक है उनका मेडिकल जांच कराया जा रहा है. वही डीआरएम दानापुर सुनील कुमार बताया कि महाराष्ट्रा से चार स्पेशल ट्रेन से बिहारिओं को भेजा जा रह है जिनकी सुरक्षा के लिए दानापुर रेल मंडल के तरफ से तैयारी किया गया है .हम अलर्ट है महराष्ट्र से आये लोगो के जांच करने के बाद ही जन्हें उनके घरों के लिए रवाना करवाया जाएगा. इसके लिए हमने दानापुर स्टेशन के आसपास के जगहों को चिह्नित किया है ताकि उनको वहां रखकर इलाज और जांच किया जाए गा आगे डीआरएम सुनील कुमार ने बताया कि रविवार व सोमवार को महाराष्ट्र से दानापुर स्टेशन पर करीब पांच हजार बिहारी आने वाले यात्रियों को स्पेशल ट्रेनों से भेजे जा रहें. इसको लेकर डॉक्टरों की टीम को रेलवे ने तैनात किया है