मसौढ़ी. ईंट लदे ट्रैक्टर से गिर कर 15 वर्षीय मजदूर की मौत, ट्रैक्टर चालक गिरफ्तार
पटना–गया-डोभी एन एच-22 स्थित थाना के तिनेरी मुशहरी के पास शनिवार की दोपहर एक अनियंत्रित ट्रैक्टर से गिर कर 15 वर्षीय एक किशोर मजदुर की मौत हो गयी.
मसौढ़ी
पटना–गया-डोभी एन एच-22 स्थित थाना के तिनेरी मुशहरी के पास शनिवार की दोपहर एक अनियंत्रित ट्रैक्टर से गिर कर 15 वर्षीय एक किशोर मजदुर की मौत हो गयी. मृतक नीरज कुमार सतीस्थान, नोनियांटोली निवासी पैरु चौहान का पुत्र था. बताया जाता है कि वह भगवानगंज थाना के बलियारी गांव स्थित संतोष चौधरी के ईंट भट्ठा पर रहकर मजदूरी करता था. जानकारी के मुताबिक, शनिवार की दोपहर वह भट्ठा से ईंट लोड कर चालक के साथ उक्त ट्रैक्टर पर सवार होकर एनएच से होते हुए तिनेरी मुशहरी की ओर जा रहा था. ट्रैक्टर को 16 साल का एक नाबालिक चला रहा था और फुल साउंड में गाना बजा रहा था. ट्रैक्टर की स्पीड भी अधिक थी. इसी बीच तिनेरी के पास सड़क पर बने ब्रेकर पर ट्रैक्टर उछल गया और उसपर सवार नीरज कुमार ट्रैक्टर से गिरकर उसके नीचे आ गया और ट्रैक्टर के चक्के से दबकर मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. बाद में घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर आरोपित चालक व उसके ट्रैक्टर को जब्त कर लिया. पुलिस ने इस मामले में चालक को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार चालक पिंटू कुमार दानापुर का रहने वाला है. इधर, घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. नगर परिषद के तरफ से मृतक के परिजनों को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपये दिया गये.