समीक्षा : सूबे में लग चुके हैं 50.23 लाख स्मार्ट मीटर

ऊर्जा विभाग की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में ऊर्जा विभाग के सचिव पंकज कुमार पाल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को स्मार्ट प्री-पेड मीटर के संबंध में बताया कि अब तक 50.23 लाख स्मार्ट प्री-पेड मीटर राज्य में लग चुके हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | September 28, 2024 1:20 AM

संवाददाता, पटना ऊर्जा विभाग की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में ऊर्जा विभाग के सचिव पंकज कुमार पाल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को स्मार्ट प्री-पेड मीटर के संबंध में बताया कि अब तक 50.23 लाख स्मार्ट प्री-पेड मीटर राज्य में लग चुके हैं. इसमें शहरी क्षेत्रों में 17.47 लाख जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में 32.76 लाख स्मार्ट प्री-पेड मीटर हैं. वर्ष 2025 शेष स्मार्ट मीटर को भी लगा दिया जायेगा. स्मार्ट प्री-पेड मीटर के उपयोग करने पर रा सरकार द्वारा दी जानेवाली सब्सिडी के अलावे रिचार्ज कराने पर तीन प्रतिशत का वित्तीय लाभ मिलता है. उपभोक्ता दैनिक खपत और ऊर्जा शुल्क की राशि स्मार्ट मीटर में देख सकते हैं. बिजली की खपत पर राज्य सरकार 15 हजार 343 करोड़ रुपये अनुदान दे रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version