190 से अधिक मार्गों पर 50 बसों को मिला परमिट
बिहार में 190 से अधिक अंतरक्षेत्रीय मार्गों पर 50 बसों को परमिट मिला है.
संवाददाता, पटना बिहार में 190 से अधिक अंतरक्षेत्रीय मार्गों पर 50 बसों को परमिट मिला है. राज्य परिवहन प्राधिकरण की बैठक में बसों को परिचालन की अनुमति दी गयी है. परिवहन विभाग के मुताबिक बसों का परिचालन भागलपुर, बांका, पूर्णिया, सीतामढ़ी, गोपालगंज, सीवान, खगड़िया, मधेपुरा, भभुआ, बेगूसराय, मझुबनी, सुपौल,दरभंगा,समस्तीपुर, किशनगंज, मुंगेर, बेतिया, सासाराम, जयनगर,औरंगाबाद, नवादा,देव, आदापुर, लौकहा, वीरपुर, डेहरी, लहेरियासराय, झंझारपुर, पाली, तेलपा, जमालपुर, मधवापुर, पिपरौन, बेला, परसौनी, कुनौली, अंधरामठ, मधेपुर, विशुनपुरा, सिकटा, अख्ता, भिट्ठामोड़,भिसुआबाजार, रसियारी,गोह,सिकन्दरा,निर्मली, कुचाईकोट, साहरघाट, कटैया, पगड़ा, जन्दाहा, चेनारी, कौआकोल सहित अन्य मार्गों पर चलेंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है