10.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में 33 समेत बिहार में 50 डेंगू मरीज मिले, सीवान में एक संक्रमित की मौत

Dengue: डॉ सुधीर कुमार ने लोगों से आग्रह किया कि डेंगू के लक्षण दिखने पर घबराने के बजाय सही तरीके से देखभाल करें और अधिक से अधिक तरल पदार्थ और पोषक तत्वों से युक्त फलों का सेवन करें, ताकि शरीर को मजबूत रखा जा सके.

Dengue: पटना. पटना में 33 समेत राज्यभर में गुरुवार को डेंगू के 50 मरीज मिले. राज्यभर में अब डेंगू मरीजों की संख्या 8123 हो गयी है. बांका, भागलपुर, भोजपुर, बक्सर, गया, किशनगंज, नवादा, पूर्णिया, सारण, सीतामढ़ी, सीवान और वैशाली जिले में डेंगू के मरीज मिले हैं. शेष जिलों में डेंगू मरीज नहीं मिले. सीवान के सिसवन प्रखंड के चैनपुर बाजार के एक युवक की प्लेटलेट्स कम होने की वजह से मौत हो गई. युवक का इलाज सीवान के निजी अस्पताल में चल रहा था. युवक की डेंगू से मौत होने की आशंका जाहिर की गई है.

मुंगेर सदर अस्पताल में डेंगू के पांच नये संभावित मरीज भर्ती

मुंगेर में डेंगू संक्रमण के बीच पिछले दो माह से डेंगू के संभावित मरीजों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. जिसके कारण सदर अस्पताल में बने 10 बेड के डेंगू वार्ड में प्रतिदिन नये संभावित मरीजों को भर्ती किया जा रहा है. इस बीच शुक्रवार को अस्पताल के डेंगू वार्ड में पांच नये संभावित मरीजों को भर्ती किया गया. जबकि वार्ड में अबतक कुल सात मरीजों का इलाज चल रहा है. अस्पताल उपाधीक्षक डॉ रमन कुमार ने बताया कि एलाइजा जांच में डेंगू का एक भी पॉजिटिव मरीज नहीं पाया गया. हालांकि डेंगू के पांच नये संभावित मरीजों को इलाज के लिये भर्ती किया गया. सभी मरीजों का सैंपल एलाइजा जांच के लिये भेजा गया है.

मायागंज अस्पताल में दो डेंगू मरीज मिले

भागलपुर के मायागंज अस्पताल में जांच के दौरान दो मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई. इनमें से एक बरारी इलाके की 18 वर्षीय युवती व 31 वर्षीय मरीज मानिकपुर तारापुर मुंगेर की रहने वाली है. अस्पताल प्रबंधक सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि एक मरीज को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया. अस्पताल के डेंगू वार्ड में शुक्रवार शाम तक चार डेंगू मरीजों का इलाज चल रहा था. इधर, डेंगू वार्ड में भर्ती मरीजों के इलाज में लगे डॉक्टरों ने बताया कि जैसे-जैसे तापमान कम होगा, डेंगू मरीजों की संख्या और घटेगी.

मुजफ्फरपुर में डेंगू के दस मरीज मिले, संख्या 272 हुई

मुजफ्फरपुर जिले में डेंगू-बुखार का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है. अब रोजाना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा हैं. शुक्रवार को 10 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई हैं. वहीं सरकारी और निजी अस्पतालों में मरीजों की लंबी कतार लग रही है. इसमें सबसे ज्यादा मरीज बाहर से आने वाले बताये गये हैं. डॉक्टरों का मानना है कि दिवाली के बाद स्थिति सामान्य हो जायेगी, लेकिन मरीज बढ ही रहे हैं. इधर जनवरी से अब तक जिले में डेंगू के 272 पॉजिटिव रोगी पाये गये हैं. सदर अस्पताल के जिला वेक्टर डिजीज अधिकारी डॉ सुधीर कुमार ने लोगों से आग्रह किया कि डेंगू के लक्षण दिखने पर घबराने के बजाय सही तरीके से देखभाल करें और अधिक से अधिक तरल पदार्थ और पोषक तत्वों से युक्त फलों का सेवन करें, ताकि शरीर को मजबूत रखा जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें