कैंपस : जिले के 50 उर्वरक निरीक्षक हुए प्रशिक्षित, आज मिलेगा प्रमाणपत्र
शहर के इ-किसान भवन में उर्वरक गुणवत्ता नियंत्रण विषय पर तीन दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम मंगलवार से चल रहा है
पटना.
शहर के इ-किसान भवन में उर्वरक गुणवत्ता नियंत्रण विषय पर तीन दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम मंगलवार से चल रहा है. इसमें जिले के 50 उर्वरक निरीक्षक प्रशिक्षण ले रहे हैं. प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन फरीदाबाद के केंद्रीय उर्वरक गुण नियंत्रण एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा किया गया है. इसी संस्थान के उप निदेशक डॉ रविंद्र यादव ने प्रशिक्षुओं को उर्वरक (नियंत्रण) आदेश 1985 के संदर्भ में अपनायी जाने वाली कानूनी प्रक्रियाओं सहित उर्वरक गुणवत्ता नियंत्रण के सभी पहलुओं के बारे में शिक्षित किया. गुरुवार को यानी अंतिम दिन प्रशिक्षण ले रहे लोगों को प्रमाणपत्र भी दिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है