13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

घर का ताला तोड़ 50 हजार नकद व डेढ़ लाख का सामान उड़ाया

patna news: मसौढ़ी. थाना के श्रीनगर मोहल्ले में एक बंद घर का ताला तोड़ चोरों ने नकदी समेत करीब डेढ़ लाख की संपत्ति चोरी कर फरार हो गये.

मसौढ़ी. थाना के श्रीनगर मोहल्ले में एक बंद घर का ताला तोड़ चोरों ने नकदी समेत करीब डेढ़ लाख की संपत्ति चोरी कर फरार हो गये. धनरूआ थाना के सीताचक गांव के मूल निवासी नीरज कुमार सिंह ने श्रीनगर मोहल्ले में अपना एक नया मकान बना यहीं सपरिवार कई माह से रह रहे थे.

बताया जाता है कि हाल ही में उनकी पुत्री की शादी होनी है इस कारण वे अपने पूरे परिवार के सदस्यों के साथ बीते शनिवार को घर में ताला लगा अपने गांव चले गये थे. रविवार को ही पुत्री की बारात आनी थी, इस वजह से वे घर से मसौढ़ी स्थित डेरा पर कुछ सामान लेने रविवार की सुबह आये तो उन्होंने देखा कि घर का ताला टूटा था और घर का सारा सामान बिखरा था. एक कमरे में बक्सा रखा हुआ था जिसमें पुत्री की शादी के लिए पचास हजार रुपये, सोने की चेन, झुमका व चांदी की पायल समेत अन्य आभूषण रखे थे. बदमाशों ने उक्त बक्से का ताला तोड़कर सारा सामान गायब कर दिया है. इस संबंध में पीड़ित गृहस्वामी नीरज कुमार सिंह ने अज्ञात के विरुद्ध मसौढ़ी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

दुकानदार को झांसा ले गल्ले से उड़ाये 20 हजार रुपये

मसौढ़ी. थाना से चंद कदम की दूरी पर स्थित अभियंता मार्केट में एक बीज भंडार की दुकान से दो बदमाशों ने दुकानदार को झांसे में ले गल्ला तोड़कर 20 हजार रुपये चोरी कर फरार हो गये. चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गयी है.

उस्मानचक निवासी आशुतोष कुमार की अभियंता मार्केट में बीज भंडार की दुकान है. रविवार की सुबह उसके पास दो युवक आये और बीज का सामान खरीदा, उन्होंने का पैसा दिया और दुकानदार उसे गल्ले में रखने लगा तभी नोटों का एक बंडल देख लिया. इसी दौरान दुकानदार को घर से फोन आ गया और वह मोबाइल सहित पास स्थित एक किराना दुकान में गल्ले में ताला जड़ चला गया. इसी दौरान दोनों बदमाशों ने गल्ला तोड़कर 20 हजार रुपये निकाल लिये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel