50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा बिटेश्वर नाथ पर किया जलाभिषेक
बाबा बिटेश्वर नाथ मंदिर पर पहली सोमवारी पर करीब 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा महादेव पर जलाभिषेक किया. इ
बिहटा. नगर स्थित प्रख्यात बाबा बिटेश्वर नाथ मंदिर पर पहली सोमवारी पर करीब 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा महादेव पर जलाभिषेक किया. इस दौरान पांच-पांच किमी दूर तक महिला व पुरुष श्रद्धालुओं की अलग-अलग कतार लगी थी. इस दौरान पूरा इलाका हर-हर महादेव और बोल बम के जयकारे से गूंज रहा था. बाबा की पूजा पाठ के बाद भक्तों के लिए सुबह के तीन बजे ही मुख्य द्वार खोल दिया गया था. जो शाम के चार बजे तक श्रद्धालु जलाभिषेक करते रहे. वहीं सुरक्षा को लेकर मंदिर के आसपास व अन्य चौक-चौराहे पर पुलिस और मंदिर कमेटी के सदस्यों की तैनाती की गयी थी. जबकि चोर और लफंगों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे की मदद से नजर की जा रही थी. श्रावण महा पर मंदिर को दुल्हन की तरह से सजाया गया था. पुजारी चंदन बाबा, छोटू बाबा ने कहा कि श्रावण माह की शुरुआत आज से हो गयी है. आज के दिन भगवान भोलेनाथ के भक्तों के लिए बड़ा दिन माना जाता है. जो महिलाएं या युवतियां सोमवारी का व्रत करती हैं. उनके लिए विशेष फलदायी का दिन माना जाता है. श्रावण के पहली सोमवारी पर पचास हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है