Patna: अमरनाथ यात्रा को लेकर 50% युवाओं ने कराया रजिस्ट्रेशन
अमरनाथ यात्रा के लिए अब तक 1700 से अधिक रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं. इनमें आधे से अधिक युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है, जिनकी उम्र 35 से 45 वर्ष के बीच है.
संवाददाता, पटना: अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन चल रहा है. अब तक 1700 से अधिक रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं. इस बार अमरनाथ यात्रा को लेकर युवाओं में काफी उमंग और उत्साह है. अब तक हुए रजिस्ट्रेशन में आधे से अधिक युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है, जिनकी उम्र 35 से 45 वर्ष के बीच है. अमरनाथ यात्रा 29 जून से शुरू होगी और 19 अगस्त (रक्षाबंधन) तक चलेगी. इसे लेकर पंजाब नेशनल बैंक और जम्मू एंड कश्मीर बैंक में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चल रही है. साथ ही कई लोग विभिन्न धार्मिक मंडलों के जरिये और व्यक्तिगत रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं. पंजाब नेशनल बैंक के राजा बाजार शाखा के चीफ मैनेजर प्रशांत कुमार ने बताया कि अब तक 640 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. इसके लिए 150 रुपये प्रति व्यक्ति का रजिस्ट्रेशन फी है. उन्होंने बताया कि 20 फीसदी पुरुष और 20 फीसदी महिलाएं व 10 फीसदी बच्चे शामिल हैं. वहीं, पीएनबी के बुद्धा कालोनी शाखा के चीफ मैनेजर रौशन सिंह ने बताया शाखा से अब 780 लोगों ने अमरनाथ यात्रा के लिए अब तक रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं. रजिस्ट्रेशन को लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है. ब्रांच में हर दिन आठ से दस लोग यात्रा के संबंध में जानकारी लेने के लिए आ रहे हैं. इसके अलावा जम्मू एंड कश्मीर बैंक में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चल रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है