पटना सिटी. दीदारगंज थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर मद्य निषेध की टीम के साथ झारखंड से आ रहे ट्रक से लगभग 500 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद की है. थानाध्यक्ष रणवीर कुमार ने बताया कि जब्त शराब की अनुमानित कीमत सात लाख रुपये से अधिक हो सकती है. डीएसपी निखिल कुमार ने बताया कि बुधवार को हुई छापेमारी के दौरान पुलिस टीम ने ट्रक का पीछा कर दीदारगंज चेक पोस्ट के समीप पकड़ा. जहां पर ट्रक को रोक तलाशी ली गयी, तो 500 कार्टन अंग्रेजी शराब मिली. इस मामले में ट्रक के चालक कौरा राम को गिरफ्तार किया गया है.
चालक से पूछताछ के बाद शराब के धंधे में शामिल माफिया व धंधेबाजों की तलाश में छापेमारी होगी. पुलिस चालक से यह भी पता लगा रही है कि शराब कहा पहुंचना था. जब्त शराब के मामले में प्राथमिकी भी दर्ज की गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि जब्त शराब झारखंड से लाया गया है.शराब के साथ पांच धंधेबाज किये गये गिरफ्तार
पटना सिटी. वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर नगर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में शराब के खिलाफ विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान आलमगंज थाना पुलिस ने मीना बाजार जल्ला रोड में छापेमारी कर लगभग 200 लीटर से अधिक देसी शराब बरामद की है. डीएसपी द्वितीय डॉ गौरव कुमार ने बताया कि खाजेकलां थाना क्षेत्र में थानाध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना के नेतृत्व में हुई छापेमारी में 34 लीटर केन बियर और 20 लीटर देसी शराब बरामद करते हुए पांच धंधेबाज को गिरफ्तार किया है. इसी प्रकार मालसलामी थाना क्षेत्र में भी शराब के धंधेबाज को गिरफ्तार छह लीटर अंग्रेजी और 20 लीटर देसी शराब बरामद है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

