बिहार के बाजारों में फैला 500 का नकली नोट? आसानी से ऐसे पहचानें, DM-SP अलर्ट किए गए…
500 Note News: बिहार के बाजारों में 500 का जाली नोट फैल चुका है. आप इसे आसानी से पहचान सकते हैं. जानिए क्या है तरीका...
कहीं आपकी जेब में रखा 500 का नोट भी नकली तो नहीं है? सतर्क हो जाइए क्योंकि 500 का नकली नोट लोगों के बीच बंट चुका है और ये नोट दिखने में बिल्कुल असली ही लगते हैं. एक नजर में इसकी हकीकत को पकड़ना बिल्कुल ही संभव नहीं है. लेकिन तस्करों ने बाजार में जिस नोट को सर्कुलेट किया है उसके प्रिंटिंग में एक चूक ऐसी है जिसपर अगर आप नजर लेकर जाएंगे तो उसे आसानी से पकड़ सकेंगे. बिहार पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को अलर्ट किया है.
500 रुपए का जाली नोट बाजार में फैला
बिहार में 500 रुपए के नकली नोट से लोगों को सतर्क किया गया है. बिहार पुलिस मुख्यालय के आइजी(स्पेशल ब्रांच) ने सभी डीएम और एसपी को पत्र भेजा है. बताया गया कि तस्करों ने 500 रुपये का जाली नोट बाजार में पसारा है. जिसमें Reserve Bank Of India की जगह Resarve Bank Of India लिखा हुआ है. ये नोट बाजार में सर्कुलेट किए गए हैं. इसके पहचान के लिए विशेष अभियान चलाने और सतर्कता को जरूरी बताया गया है.
ALSO READ: Video: चिराग पासवान दिल्ली से आते ही राज्यपाल से मिलने पहुंचे, बिहार की राजनीति में क्या चल रहा है?
जरूर करें ये चेक, आसानी से पहचान लेंगे नकली नोट
बता दें कि अगर आपके हाथ में कोई 500 का नोट आता है तो आप उसपर अंग्रेजी में अंकित ‘Reserve Bank Of India ‘ की स्पेलिंग जरूर चेक कर लिजिए. नकली नोट में Reserve गलत लिखा हुआ है. जाली नोट में Resarve लिखा मिलेगा. रिजर्व की गलत स्पेलिंग से आप आसानी से पकड़ लेंगे कि ये नोट जाली है.
बिहार में जाली नोट पहले भी धराए
बताते चलें कि जाली नोट का कारोबार करने वाले तस्कर कई बार पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं. बिहार में अब तस्करों ने 500 के नोट को सर्कुलेट किया है जिसने सबकी चिंता बढ़ायी है. प्रशासन अब विशेष अभियान चलाकर लोगों को सतर्क कर रहा है. वहीं आपकी सतर्कता आपको आसानी से इससे बचा सकती है ताकि कोई नकली नोट आप असली समझकर अपने पास नहीं रख लें. एकबार नोट पर रिजर्व की स्पेंलिंग जरूर चेक करें.