एक अगस्त को होगा वैश्य प्रतिनिधि सम्मेलन
पटना . राष्ट्रीय वैश्य महासभा के तत्वावधान में एक अगस्त को श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में वैश्य प्रतिनिधि सम्मेलन होगा. सम्मेलन में तमाम वैश्य नेता व प्रतिनिधि विधानसभा चुनाव में समाज की भूमिका पर चर्चा करेंगे. जानकारी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष समीर कुमार महासेठ ने दी. उन्होंने बताया कि प्रतिनिधि सम्मेलन की तैयारी के लिए 12 […]
पटना . राष्ट्रीय वैश्य महासभा के तत्वावधान में एक अगस्त को श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में वैश्य प्रतिनिधि सम्मेलन होगा. सम्मेलन में तमाम वैश्य नेता व प्रतिनिधि विधानसभा चुनाव में समाज की भूमिका पर चर्चा करेंगे. जानकारी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष समीर कुमार महासेठ ने दी. उन्होंने बताया कि प्रतिनिधि सम्मेलन की तैयारी के लिए 12 जुलाई को स्काडा बिजनेस सेंटर,सोन भवन में संगठन के प्रदेश पदाधिकारी और जिला अध्यक्षों की बैठक होगी. महासभा के अध्यक्ष पीके चौधरी ने कहा कि आज के समय में तमाम राजनीतिक दल वोट की राजनीति कर रहे हैं. जरूरत पड़ने पर वोट तो लिया जाता है, लेकिन वैश्य समाज की तमाम उपजातियों की स्थिति आज भी वही है, जो पहले थी. इसी संदर्भ मंे लोगों को जागरूक और गोलबंद करने के लिए सूबे में वैश्य संदेश रथ का भ्रमण होगा. मौके पर जदयू व्यावसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कमल नोपानी, सुभाष चंद्र व नंदकिशोर पोद्दार मौजूद थे.