बीए की सेकेंड लिस्ट जारी
मगध महिला कॉलेज में हुआ एडमिशनछात्राओं को थर्ड लिस्ट का इंतजारलाइफ रिपोर्टर @ पटना मगध महिला कॉलेज में गुरुवार को बीए सेकेंड लिस्ट के तहत एडमिशन की प्रक्रिया पूरी हो गयी. बीए सेकेंड लिस्ट का कट ऑफ 45 रहा. सुबह से शाम तक कॉलेज परिसर में अभिभावकों एवं छात्राओं की भीड़ जुटी रही. गुरुवार को […]
मगध महिला कॉलेज में हुआ एडमिशनछात्राओं को थर्ड लिस्ट का इंतजारलाइफ रिपोर्टर @ पटना मगध महिला कॉलेज में गुरुवार को बीए सेकेंड लिस्ट के तहत एडमिशन की प्रक्रिया पूरी हो गयी. बीए सेकेंड लिस्ट का कट ऑफ 45 रहा. सुबह से शाम तक कॉलेज परिसर में अभिभावकों एवं छात्राओं की भीड़ जुटी रही. गुरुवार को जेनरल स्टूडेंट्स की एडमिशन प्रक्रिया चली. नये कॉलेज में एडमिशन करवा कर छात्राओं की खुशी का ठिकाना नहीं था. वहीं दो-तीन अंकों से पीछे रह गयीं छात्राएं थर्ड लिस्ट निकलने का इंतजार कर रही हैं. शुक्रवार को बीए सेकेंड लिस्ट के अंतर्गत एससी, एसटी, ओबीसी की छात्राओं का एडमिशन होगा. एडमिशन के दौरान सभी स्टूडेंट्स को ओरिजिनल सर्टिफिकेट लाने की हिदायत दी गयी है. एडमिशन चार्ज के रूप में 5,321 रुपये देने होंगे.बीएससी की थर्ड लिस्ट जारीमगध महिला कॉलेज में गुरुवार को बीएससी की थर्ड लिस्ट जारी कर दी गयी. बीएससी सेकेंड लिस्ट में एडमिशन होने के बाद सीटें बच जाने के कारण इसे जारी किया गया है. बीएससी थर्ड लिस्ट के एडमिशन की जानकारी गुरुवार को कॉलेज के नोटिस बोर्ड पर चिपका दी गयी. बीएससी बायो एवं स्टैटिस्टिक्स विषयों के लिए थर्ड लिस्ट जारी की जा रही है. कुल 35 सीटों पर एडमिशन लिये जायेंगे. वहीं, थर्ड लिस्ट की एडमिशन प्रक्रिया सोमवार से शुरू होगी.