जेइइ मेन 2015 में शयष कपूर रहे स्टेट टॉपर
पटना. सीबीएसइ द्वारा जेइइ मेन 2015 की प्रवेश परीक्षा में फिट्जी पटना के छात्र शयष कपूर ने पूरे राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. उसे पूरे देश में 32वीं रैंक हासिल हुई है. वहीं संस्थान के दूसरे छात्र आकाश सिन्हा ने प्रदेश में दूसरा स्थान के साथ देश में 118वां रैंक प्राप्त किया है. […]
पटना. सीबीएसइ द्वारा जेइइ मेन 2015 की प्रवेश परीक्षा में फिट्जी पटना के छात्र शयष कपूर ने पूरे राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. उसे पूरे देश में 32वीं रैंक हासिल हुई है. वहीं संस्थान के दूसरे छात्र आकाश सिन्हा ने प्रदेश में दूसरा स्थान के साथ देश में 118वां रैंक प्राप्त किया है. आयुष रंजन को जेइइ मेन में देश में 251वां रैंक प्राप्त हुआ है. आयुष रंजन जेइइ एडवांस्ड 2015 की परीक्षा में गुवाहाटी जोन का टॉपर रहा था. इसके अलावा संस्थान के अन्य छात्र ऋषभ कश्यप को जेइइ मेन में 267वां और अभिषेक कुमार को 481 वां रैंक हासिल हुआ है. फिट्जी पटना के सेंटर हेड शरत प्रकाश ने कहा है कि जेइइ एडवांस्ड 2015 के बाद जेइइ मेन 2015 में भी संस्थान के छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन कर संस्थान को गौरवान्वित किया है.