केंद्रीय विद्यालय के दो छात्रों को अनुशासन तोड़ने की मिली सजा

संवाददाता,पटनाकेंद्रीय विद्यालय बेली रोड के दो छात्रों को अनुशासन तोड़ने की सजा मिली है. 11 वीं में पढ़ रहे निखिल नालसेन और 12 वीं में पढ़ रहे समर्थ नालसेन को स्कूल प्रशासन ने टीसी दे दिया है. मंगलवार को केंद्रीय विद्यालय की डिसप्लिनरी कमेटी ने दोनों छात्रों के खिलाफ चल रही जांच की रिपोर्ट स्कूल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2015 8:06 PM

संवाददाता,पटनाकेंद्रीय विद्यालय बेली रोड के दो छात्रों को अनुशासन तोड़ने की सजा मिली है. 11 वीं में पढ़ रहे निखिल नालसेन और 12 वीं में पढ़ रहे समर्थ नालसेन को स्कूल प्रशासन ने टीसी दे दिया है. मंगलवार को केंद्रीय विद्यालय की डिसप्लिनरी कमेटी ने दोनों छात्रों के खिलाफ चल रही जांच की रिपोर्ट स्कूल को सौंप दी. इसके बाद स्कूल ने दोनों छात्रों को टीसी दे दिया. केंद्रीय विद्यालय बेली रोड के प्रिंसिपल एस.बलबन ने बताया कि दोनों छात्र के कारण स्कूल के सभी टीचर परेशान हैं. इन छात्रों के अभिभावकों ने कई बार टीचर्स को धमकी भी दी. पिछले हफ्ते वाइस प्रिंसिपल से भी दोनों ने विवाद कर लिया. डिसप्लिनरी कमेटी की रिपोर्ट को देखते हुए दोनों छात्रों को टीसी पोस्ट के माध्यम से भेज दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version