भूकंप से छूटी परीक्षा, हुईं फेल, फिर भी कॉलेज सख्त
लाइफ रिपोर्टर @ पटना पटना वीमेंस कॉलेज की लापरवाही के कारण मगध महिला कॉलेज की करीब 60 से अधिक लड़कियां परेशान हैं. मगध महिला कॉलेज की सेकेंड इयर की छात्राओं का सेंटर पटना वीमेंस कॉलेज गया था. मगध महिला छात्राओं का केमेस्ट्री का पेपर 12 मई को हुआ. इस दौरान अचानक से भूकंप की वजह […]
लाइफ रिपोर्टर @ पटना पटना वीमेंस कॉलेज की लापरवाही के कारण मगध महिला कॉलेज की करीब 60 से अधिक लड़कियां परेशान हैं. मगध महिला कॉलेज की सेकेंड इयर की छात्राओं का सेंटर पटना वीमेंस कॉलेज गया था. मगध महिला छात्राओं का केमेस्ट्री का पेपर 12 मई को हुआ. इस दौरान अचानक से भूकंप की वजह से कॉलेज में हड़कंप मच गयी. सभी परीक्षार्थियों का पेपर समय से एक घंटे पहले ही ले लिया गया. भूकंप का हड़कंप खत्म होने के बाद जब छात्राओं ने उत्तर पुस्तिका मांगी तो, उन्हें नहीं दिया गया. छात्राओं के बार-बार बोलने के बाद भी पटना वीमेंस कॉलेज के टीचर्स ने एक न सुनी. आज उसी का नतीजा है कि मगध महिला की 60 से अधिक लड़कियां केमेस्ट्री में फेल हो गयी हैं. गुरुवार को मगध महिला कॉलेज की छात्राएं काफी परेशान दिखीं. छात्राओं का कहना है कि पटना वीमेंस कॉलेज की लापरवाही की वजह से ऐसा हुआ है. वहीं उन्हें सेम क्लास रिपीट करनी पड़ेगी. इसी बात का उन्हें डर सता रहा है. पूरा एक साल बरबाद होने का डर बना हुआ है. हहिि