आइटी असिस्टेंट की लिखित परीक्षा 14-15 को

संवाददाता,पटनाजिले में आइटी असिस्टेंट की बहाली को लेकर चल रही प्रक्रिया का पहला चरण पूरा हो गया है. इस पद के लिए आवेदन करने वाले करीब 11400 आवेदकों में कट ऑफ के आधार पर 2972 आवेदकों का चयन हुआ है. दूसरे चरण में अब 14 व 15 जुलाई को हिंदी टाइपिंग टेस्ट व लिखित परीक्षा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2015 9:06 PM

संवाददाता,पटनाजिले में आइटी असिस्टेंट की बहाली को लेकर चल रही प्रक्रिया का पहला चरण पूरा हो गया है. इस पद के लिए आवेदन करने वाले करीब 11400 आवेदकों में कट ऑफ के आधार पर 2972 आवेदकों का चयन हुआ है. दूसरे चरण में अब 14 व 15 जुलाई को हिंदी टाइपिंग टेस्ट व लिखित परीक्षा ली जायेगी. जिला स्थापना शाखा से मिली जानकारी के मुताबिक डुप्लीकेसी व दूसरे जिलों के आधार पर 914 आवेदन रिजेक्ट किये गये जबकि कट ऑफ में नहीं आने पर 7523 आवेदन अस्वीकृत हो गये. पद के लिए सामान्य वर्ग का कट ऑफ 70 फीसदी, बीसी का 65 फीसदी, बीसी (महिला) व इबीसी का 60 फीसदी, एससी का 55 फीसदी और एसटी का 45 फीसदी रखा गया था.कल तक कर सकेंगे दावा-आपत्ति . डीएम अभय कुमार सिंह ने बताया कि जिन आवेदकों को अस्वीकृत या रिजेक्ट आवेदन को लेकर दावा-आपत्ति करनी है,वे 4 जुलाई की शाम पांच बजे तक जिला स्थापना शाखा में आवेदन कर सकते हैं. सफल अभ्यर्थी सात जुलाई से पटना जिले के आधिकारिक वेबसाइट से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version