गजेंद्र को अध्यक्ष बनाये जाने के खिलाफ प्रदर्शन

पटना . फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीच्युट (एफटीआइ) पुणे में आरएसएस से जुड़े अभिनेता गजेंद्र चौहान को अध्यक्ष बनाये जाने के खिलाफ कलाकार,छात्र व संस्कृति कर्मियों ने राजधानी में प्रदर्शन किया. हिरावल जनसंस्कृति मंच के संतोष झा ने कहा कि एफटीआइ से गोपाल कृष्णन, श्याम बेनेगल, गिरीश कर्नाड,यू आर अनंतमूर्ति जैसे फिल्मकार व लेखक जुड़े रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2015 9:06 PM

पटना . फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीच्युट (एफटीआइ) पुणे में आरएसएस से जुड़े अभिनेता गजेंद्र चौहान को अध्यक्ष बनाये जाने के खिलाफ कलाकार,छात्र व संस्कृति कर्मियों ने राजधानी में प्रदर्शन किया. हिरावल जनसंस्कृति मंच के संतोष झा ने कहा कि एफटीआइ से गोपाल कृष्णन, श्याम बेनेगल, गिरीश कर्नाड,यू आर अनंतमूर्ति जैसे फिल्मकार व लेखक जुड़े रहे हैं. केंद्र सरकार ने गजेंद्र चौहान को अध्यक्ष बना दिया, जिन्हें बॉलीवुड की मुख्य धारा के लायक भी नहीं समझा गया. प्रदर्शन में जन संस्कृति मंच,आइसा,इंकलाबी नौजवान सभा व एआइपीएफ संगठनों से समता राय,अभिनव,सुमन कुमार,राम कुमार,श्याम नंदन प्रसाद सिंह व मधु मिश्रा शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version