सीओ से पांच लाख की रंगदारी मांगी
गोपालगंज हथुआ. हथुआ के सीओ से मोबाइल पर पांच लाख की रंगदारी मांगी गयी. तीन दिनों के भीतर पांच लाख रुपये नहीं देने पर परिवार के किसी सदस्य की हत्या कर देने की धमकी दी गयी है. सीओ धर्मनाथ बैठा ने इसकी सूचना एसडीओ प्रमोद कुमार राम, एसडीपीओ कमलाकांत प्रसाद को दी. एसडीपीओ ने स्थानीय […]
गोपालगंज हथुआ. हथुआ के सीओ से मोबाइल पर पांच लाख की रंगदारी मांगी गयी. तीन दिनों के भीतर पांच लाख रुपये नहीं देने पर परिवार के किसी सदस्य की हत्या कर देने की धमकी दी गयी है. सीओ धर्मनाथ बैठा ने इसकी सूचना एसडीओ प्रमोद कुमार राम, एसडीपीओ कमलाकांत प्रसाद को दी. एसडीपीओ ने स्थानीय थाने को कार्रवाई के लिए आदेश दिया. हथुआ थाने में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुट गयी है. सीओ ने बताया कि दिन के 1:30 बजे अपने कार्यालय में बैठ कर कार्य कर रहे थे कि उनके मोबाइल पर कॉल आया, जिसका नंबर 9039210444 था. कॉल कर पांच लाख की रंगदारी की मांग की गयी. रंगदारों ने मांगी गयी रकम तीन दिनों के अंदर तैयार रखने की बात कहते हुए रकम किस जगह पर देनी है, इसके लिए दो दिनों के अंदर अगला कॉल करने की बात कही. रंगदारों ने इस बात की जानकारी किसी को भी नहीं देने की चेतावनी दी है. सीओ ने बताया कि रंगदारों द्वारा दो और मोबाइल से भी उक्त रंगदारी उसी समय मांगी गयी है.