हथकड़ी में लाये गये अनंत सिंह
– न्यायालय के हस्तक्षेप से कोर्ट के अंदर खोली गयी हथकड़ी संवाददाता, पटनापटना के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी भरत सिंह की अदालत में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मोकामा विधायक अनंत सिंह को बेऊर जेल से दिन में लगभग 12 बजे पटना सिविल कोर्ट लाया गया. जेल की गाड़ी के अंदर ही उन्हें हथकड़ी लगा दी […]
– न्यायालय के हस्तक्षेप से कोर्ट के अंदर खोली गयी हथकड़ी संवाददाता, पटनापटना के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी भरत सिंह की अदालत में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मोकामा विधायक अनंत सिंह को बेऊर जेल से दिन में लगभग 12 बजे पटना सिविल कोर्ट लाया गया. जेल की गाड़ी के अंदर ही उन्हें हथकड़ी लगा दी गयी थी और फिर उन्हें हथकड़ी के साथ ही अदालत में पेश किया गया. वहां मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने पेशी के दौरान हाजत के आरक्षी को यह निर्देश दिया कि अदालत में उनकी हथकड़ी को निकाल कर पेश किया जाये. इसके बाद हथकड़ी निकाल दी गयी. अनंत सिंह के आने की पूर्व सूचना होने के कारण उनके समर्थक व अन्य लोग अदालती कार्यवाही को देखने के लिए काफी संख्या में जुटे थे. सिविल कोर्ट के गेट के बाहर मीडियाकर्मी भी जुटे थे. पेशी के दौरान अनंत सिंह के अधिवक्ता ने न्यायालय में हथकड़ी लगा कर पेश करने का विरोध किया तथा अदालत से निवेदन किया था कि उन्हें हथकड़ी लगा कर न लाया जाये. संजय सिंह हत्याकांड में अदालत में पेशी के बाद अदालत परिसर से निकलने के बाद उन्हें फिर से हथकड़ी लगा दी गयी और जेल की गाड़ी में बैठा कर कड़ी सुरक्षा में फिर से बेऊर जेल भेज दिया गया.