शराबी व दुष्कर्मियों के खिलाफ किया हल्ला बोल
संवाददाता, पटना शराबखोरी बंद करो, महिला हिंसा खत्म करो… इन नारों के साथ राष्ट्रीय महिला ब्रिगेड की हल्ला बोल अभियान समिति की महिलाएं गुरुवार को प्रदर्शन की. महिलाएं मछुआटोली, भिखना पहाड़ी, सैदपुर व मुसल्लहपुर हाट से होते हुए हथुआ मार्केट पहुंचा. वहां महिलाओं ने थाली पीट कर शराबखोरी के खिलाफ प्रदर्शन किया. ब्रिगेड की गीता […]
संवाददाता, पटना शराबखोरी बंद करो, महिला हिंसा खत्म करो… इन नारों के साथ राष्ट्रीय महिला ब्रिगेड की हल्ला बोल अभियान समिति की महिलाएं गुरुवार को प्रदर्शन की. महिलाएं मछुआटोली, भिखना पहाड़ी, सैदपुर व मुसल्लहपुर हाट से होते हुए हथुआ मार्केट पहुंचा. वहां महिलाओं ने थाली पीट कर शराबखोरी के खिलाफ प्रदर्शन किया. ब्रिगेड की गीता देवी ने कहा कि बिहार में शराबबंदी कानून के बावजूद बिना लाइसेंस के शराब दुकानें चल रही हैं. इससे महिलाएं लगातार हिंसा की शिकार हो रही हैं. छोटे-छोटे स्तर पर काम करनेवाले लोग शराब का सेवन कर अपने ही घरों की बेटियों महिलाओं पर हिंसा कर रहे हैं. ऐसे में सरकार द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किये जाने से आहत बिहार की महिलाएं अब हल्ला बोल चुकी हैं. वे जागरूक हो चुकी हैं. मौके पर सुभावती देवी, उषा किरण, वीणा देवी आदि मौजूद थीं.