एसबीआइ ने दिया सामान, विज्ञापन
संवाददाता,पटना एसबीआइ की महिला समिति ने बैंक के स्थापना दिवस पर एक स्कूल और दो संस्थाओं की बच्चियों को प्रोत्साहित किया. समिति की अध्यक्ष नीरजा सूद ने जुली स्कूल,नोट्रेडम पटना में दो स्टील अलमारी,12 पंखा और 12 ट्यूब लाइट दिये. इसके बाद उन्होंने प्रयास भारती ट्रस्ट की बच्चियों को मिल्क पाउडर एवं टॉफी दी. दूसरी […]
संवाददाता,पटना एसबीआइ की महिला समिति ने बैंक के स्थापना दिवस पर एक स्कूल और दो संस्थाओं की बच्चियों को प्रोत्साहित किया. समिति की अध्यक्ष नीरजा सूद ने जुली स्कूल,नोट्रेडम पटना में दो स्टील अलमारी,12 पंखा और 12 ट्यूब लाइट दिये. इसके बाद उन्होंने प्रयास भारती ट्रस्ट की बच्चियों को मिल्क पाउडर एवं टॉफी दी. दूसरी संस्था बिहार नेत्रहीन परिषद के बच्चियों को नमकीन एवं मिठाई के पैकेट दिये गये. मौके पर मधु छंदा दास, प्रियंवदा पाढ़ी, शारदा नारायणन व एजीएम गिरिजा शंकर उपस्थित थे.