बांकीपुर गर्ल्स स्कूल में होगी विप चुनाव की मतगणना
संवाददाता, पटना विधान परिषद चुनाव की मतगणना बांकीपुर गर्ल्स स्कूल में होगी. जिले में 25 बूथ पर सात जुलाई को चुनाव होंगे. सभी 23 प्रखंड मुख्यालय के अलावा पटना सदर और पटना सिटी अनुमंडल पर बूथ बनाया गया है. डीएम अभय सिंह ने बताया कि चुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो गयी है. चुनाव […]
संवाददाता, पटना विधान परिषद चुनाव की मतगणना बांकीपुर गर्ल्स स्कूल में होगी. जिले में 25 बूथ पर सात जुलाई को चुनाव होंगे. सभी 23 प्रखंड मुख्यालय के अलावा पटना सदर और पटना सिटी अनुमंडल पर बूथ बनाया गया है. डीएम अभय सिंह ने बताया कि चुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो गयी है. चुनाव के दिन यानी सात जुलाई को ब्लॉक स्तर से लेकर सब डिवीजन लेवल तक पदाधिकारियों की निगरानी रहेगी. 1983 बैच के आइएएस सुनील कुमार विप चुनावों को लेकर बतौर ऑब्जर्वर निगरानी करेंगे और दिन भर भ्रमणशील रहेंगे. इनके साथ ही हरेक दो अनुमंडल पर सुपर जोनल मजिस्ट्रेट भी नियुक्त रहेंगे. जो एडीएम स्तर के अधिकारी होंगे. अनुमंडल स्तर पर एसडीओ और एसडीपीओ जोनल अफसर होंगे. दो से तीन ब्लॉक पर एक सीनियर डिप्टी कलेक्टर रैंक के अधिकारी बतौर सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे. सभी बीडीओ पीठासीन पदाधिकारी रहेंगे और सीओ स्टैटिक मजिस्ट्रेट होंगे.