आज 55 से 52 अंक वालों का होगा एडमिशन
पहले दिन 48 स्टूडेंट्स ने लिया एडमिशनपटनापटना कॉलेज में गुरुवार से एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो गयी. पहले दिन 48 स्टूडेंट्स ने एडमिशन लिया. इसमें भूगोल की सबसे ज्यादा डिमांड रही. इसके बाद हिस्ट्री, थर्ड में इकोनॉमिक्स व फोर्थ में पोल साइंस की मांग रही. फर्स्ट दिन सभी कैटोगरी के 74 से 56 अंक लाने वाले […]
पहले दिन 48 स्टूडेंट्स ने लिया एडमिशनपटनापटना कॉलेज में गुरुवार से एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो गयी. पहले दिन 48 स्टूडेंट्स ने एडमिशन लिया. इसमें भूगोल की सबसे ज्यादा डिमांड रही. इसके बाद हिस्ट्री, थर्ड में इकोनॉमिक्स व फोर्थ में पोल साइंस की मांग रही. फर्स्ट दिन सभी कैटोगरी के 74 से 56 अंक लाने वाले स्टूडेंट्स का एडमिशन हुआ. शुक्रवार को टेस्ट में 55 से 52 अंक लाने वाले सभी कैटोगरी के स्टूडेंट्स को एडमिशन के लिए बुलाया गया है. वहीं चार को 51 अंक लाने वाले सभी कैटोगरी के स्टूडेंट्स को एडमिशन के लिए बुलाया गया है. एडमिशन प्रक्रिया 9.30 से 1.30 बजे तक चलेगी.