ऑपरेशन दखल दिहानी की अवधि बढ़ी
संवाददाता,पटनाराजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने ऑपरेशन दखल दिहानी कार्यक्रम को 30 सितंबर तक विस्तार किया है. पूर्व में यह कार्यक्रम 30 जून तक के लिए निर्धारित किया गया था. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के प्रधान सचिव व्यास जी ने कहा है कि मार्च तक राज्य के परचाधारियों की संख्या के मात्र 70 प्रतिशत […]
संवाददाता,पटनाराजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने ऑपरेशन दखल दिहानी कार्यक्रम को 30 सितंबर तक विस्तार किया है. पूर्व में यह कार्यक्रम 30 जून तक के लिए निर्धारित किया गया था. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के प्रधान सचिव व्यास जी ने कहा है कि मार्च तक राज्य के परचाधारियों की संख्या के मात्र 70 प्रतिशत को ही चिह्नित किया जा सका.सभी जिलों में 23 लाख 76 हजार 714 लोगों को परचा देने की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि अब तक मात्र 16 लाख 64 हजार 704 परचाधारी की ही पहचान हो सकी है.