दरियापुर के अजय लाल को सीलिंग फैन
– प्रभात खबर का नववर्ष धमाका ऑफरसंवाददाता,पटनाप्रभात खबर के नववर्ष धमाका ऑफर के तहत गुरुवार को पाटलिपुत्र कॉलोनी के महामृत्युंजय पटनेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में शिविर लगाया गया. शिविर में करीब 450 लोगों ने धमाका ऑफर का कूपन जमा कर स्क्रैच किया. स्क्रैच में उन्होंने वाटर प्यूरिफायर, टेबल लैंप व सीलिंग फैन जीते. विजेताओं में […]
– प्रभात खबर का नववर्ष धमाका ऑफरसंवाददाता,पटनाप्रभात खबर के नववर्ष धमाका ऑफर के तहत गुरुवार को पाटलिपुत्र कॉलोनी के महामृत्युंजय पटनेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में शिविर लगाया गया. शिविर में करीब 450 लोगों ने धमाका ऑफर का कूपन जमा कर स्क्रैच किया. स्क्रैच में उन्होंने वाटर प्यूरिफायर, टेबल लैंप व सीलिंग फैन जीते. विजेताओं में पटेल नगर की विद्या सिंह को टेबल लैंप, दरियापुर गोला के अजय लाल को सीलिंग फैन, राजा बाजार के आदित्य कुमार को वाटर प्यूरिफायर और सीडीए कॉलोनी के सुनील कुमार को टोस्टर मशीन मिली. ऑफर के तहत शहर के विभिन्न हिस्सों में नियमित रूप से शिविर लगाये जा रहे हैं.