भागलपुर-पटना इंटरसिटी का इंजन फेल, यात्री परेशान
संवाददाता,पटनाभागलपुर से दानापुर जा रही भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस का इंजन गुरुवार की दोपहर मीठापुर क्रॉसिंग के समीप फेल हो गया. इंजन खराब होने से रेल यात्रियों को काफी परेशानी हुई. लोको पायलट ने कंट्रोल में सूचना दी फिर इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारी आये और इंजन को दुरुस्त किया. रेलवे कर्मचारियों ने बताया कि इंजन के […]
संवाददाता,पटनाभागलपुर से दानापुर जा रही भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस का इंजन गुरुवार की दोपहर मीठापुर क्रॉसिंग के समीप फेल हो गया. इंजन खराब होने से रेल यात्रियों को काफी परेशानी हुई. लोको पायलट ने कंट्रोल में सूचना दी फिर इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारी आये और इंजन को दुरुस्त किया. रेलवे कर्मचारियों ने बताया कि इंजन के फ्यूल पंप में खराबी आ गयी थी. इस वजह से यह समस्या आयी. मामूली खराबी को तुरंत ठीक कर ट्रेन को रवाना किया गया.