फिर एक बार नीतीश कुमार : विजय चौधरी
पटना : जदयू के वरिष्ठ नेता और सरकार में कृषि, जल संसाधन और जनसंपर्क विभाग के मंत्री विजय कुमार चौधरी ने हर घर दस्तक-घर घर दस्तक कार्यक्रम के पहले दिन समस्तीपुर जिले के सरायरंजन में दस्तक दिया. उन्होंने लोगों से कहा कि नीतीश कुमार नेतृत्व में बिहार में विकास हुआ है. राज्य का विकास मुख्यमंत्री […]
पटना : जदयू के वरिष्ठ नेता और सरकार में कृषि, जल संसाधन और जनसंपर्क विभाग के मंत्री विजय कुमार चौधरी ने हर घर दस्तक-घर घर दस्तक कार्यक्रम के पहले दिन समस्तीपुर जिले के सरायरंजन में दस्तक दिया. उन्होंने लोगों से कहा कि नीतीश कुमार नेतृत्व में बिहार में विकास हुआ है. राज्य का विकास मुख्यमंत्री के सूझ बूझ एवं दृढ़निश्चय का प्रतिफल है.
प्रदेश में जो भी विकास हुआ है वह आप लोगों के सामने है. राज्य में सड़क, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा, प्रशासन आदि सभी विभागों में बेहतर कार्य हुए हैं. उन्होंने लोगों से नीतीश कुमार को अपना समर्थन देने की अपील की. मंत्री ने कार्यकर्ताओं से नीतीश सरकार की उपलब्धियों को बताने को कहा.