आर्म्स का सत्यापन नहीं कराने पर होगा रद्द
पटना : आपने यदि अब तक अपने आर्म्स का सत्यापन नहीं कराया है, तो फिर अगले सप्ताह से आपको यह मौका मिलने जा रहा है. बिहार विधानसभा चुनाव के पहले सभी आर्म्स के लाइसेंस की जांच की जा रही है. पटना जिले के सभी थानों में इसके लिए आठ से 14 जुलाई के बीच विशेष […]
पटना : आपने यदि अब तक अपने आर्म्स का सत्यापन नहीं कराया है, तो फिर अगले सप्ताह से आपको यह मौका मिलने जा रहा है. बिहार विधानसभा चुनाव के पहले सभी आर्म्स के लाइसेंस की जांच की जा रही है.
पटना जिले के सभी थानों में इसके लिए आठ से 14 जुलाई के बीच विशेष कैंप लगाया जा रहा है. आर्म्स के फिजिकल वेरिफिकेशन के लिए सभी वरीय उप समाहर्ता सहित कुल 72 दंडाधिकारी विभिन्न थानों में निर्धारित तिथि के लिए प्रतिनियुक्त किये गये हैं. सभी शस्त्र अनुज्ञप्ति धारियों को निदेश दिया गया है कि वे निर्धारित तिथियों में से किसी दिन सुबह दस से शाम पांच बजे के बीच थानों पर पहुंच कर अपने आर्म्स का भौतिक सत्यापन करा लें.
आर्म्स दुकानों की भी होगी जांच : सूत्रों के अनुसार आर्म्स दुकानों की जांच के लिए भी अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. पटना सदर अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत नौ, दानापुर की दो, पटना सिटी अनुमंडल में पांच एवं बाढ़ अनुमंडल की चार दुकानों के निरीक्षण के लिए वरीय उप समाहर्ता स्तर के अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति करते हुए उन्हें एक सप्ताह के अंदर निरीक्षण रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है. डीएम अभय कुमार सिंह ने कहा कि आगामी विस चुनाव के पूर्व जिले के सभी लाइसेंसी आर्म्स व शस्त्रधारियों को भौतिक सत्यापन किया जाना जरूरी है.
यहां लगेंगे कैंप 8 से 9 जुलाई
आलमगंज, मालसलामी, अगमकुआं, गांधी मैदान, कंकड़बाग, बुद्घा कॉलोनी, राजीव नगर, हवाई अड्डा, बेऊर, फुलवारीशरीफ, परसा बाजार, गौरीचक, खुसरूपुर, दनियावां, फतुहा, बख्तियारपुर, अथमलगोला, बाढ़, बेलछी, पंडारक, मोकामा, घोसवरी, दानापुर, खगौल, रूपसपुर, मनेर, नौबतपुर, बिहटा, मसौढ़ी, धनरूआ, पुनपुन, पालीगंज, सिगोड़ी, दुल्हिन बाजार एवं विक्रम एवं हाथीदह.
11 से 12 जुलाई
चौक, मेहंदीगंज, सुलतानगंज, पीरबहोर, पत्रकार नगर, कोतवाली, पाटलिपुत्र, शास्त्रीनगर, श्रीकृष्णापुरी, जानीपुर, गोपालपुर, रामकृष्णा नगर, शाहजहांपुर, दीदारगंज, सालिमपुर, सकसोहरा, भदौर, मरांची, पचमहला, शाहपुर, समियागढ़, अकिलपुर, भगवानगंज, कादिरगंज, पीपरा, खिरीमोड़, एनटीपीसी एवं रानी तालाब.
13 से 14 जुलाई
खाजेकलां, बाइपास, बहादुरपुर, कदमकुआं, जक्कनपुर, सचिवालय, दीघा एवं गर्दनीबाग.