पटना: बाढ़ एनटीपीसी में उसके इंटरनल विजिलेंस की टीम ने गुरुवार को छापामारी किया. छापामारी में विजिलेंस टीम कुछ कागजात ले गई है. बाढ़ एनटीपीसी में विभिन्न कार्य को लेकर ठेका दिया जाता है. ठेका को लेकर तरह-तरह की शिकायत मिली थी.
ठेकेदारों पर स्थानीय लोगों का दबाव, बहाली में गड़बड़ी और ठेके आवंटन में त्रुटि की शिकायत पर आतंरिक निगरानी की टीम ने धावा बोला था. छापेमारी को लेकर बाढ़ एनटीपीसी के कोई भी अधिकारी कुछ भी स्पष्ट बताने से इनकार कर रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार इंटरनल विजिलेंस की टीम द्वारा छापेमारी कर कुछ एजेंसियों के कागजात अपने साथ ले गयी है. कागजात के आधार एजेंसी के काम की गुणवत्ता की जांच होगी. जांच में गड़बड़ी पाये जाने पर एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई होगी.