वित्तरहित डिग्री कॉलेजों के लिए 104 करोड़

पटना: वित्तरहित डिग्री कॉलेजों के अनुदान के लिए 104 करोड़ रुपये की स्वीकृति मंगलवार को कैबिनेट ने दे दी. इस राशि का वितरण करीब 225 डिग्री कॉलेजों में होगा. इस राशि से इन कॉलेजों के शिक्षकों व शिक्षकेतर कर्मचारियों को वेतन दिया जायेगा. इसके अलावा किसी अन्य कार्य में इसे खर्च नहीं किया जा सकेगा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 2, 2013 8:10 AM

पटना: वित्तरहित डिग्री कॉलेजों के अनुदान के लिए 104 करोड़ रुपये की स्वीकृति मंगलवार को कैबिनेट ने दे दी. इस राशि का वितरण करीब 225 डिग्री कॉलेजों में होगा. इस राशि से इन कॉलेजों के शिक्षकों व शिक्षकेतर कर्मचारियों को वेतन दिया जायेगा. इसके अलावा किसी अन्य कार्य में इसे खर्च नहीं किया जा सकेगा. कॉलेज प्रबंधन कर्मियों को वेतन भुगतान करेगा. इससे करीब 10 हजार शिक्षक व कर्मचारी लाभान्वित होंगे.

वर्ष 2010 की परीक्षा के आधार पर यह अनुदान दिया जायेगा. जिन कॉलेजों ने 2009 के अनुदान का उपयोगिता प्रमाणपत्र व 2010 के लिए आवेदन दे दिये हैं, उन्हें अनुदान जारी करने का कार्य जल्द शुरू होगा. शिक्षा विभाग के अनुसार, करीब 50 फीसदी कॉलेजों ने उपयोगिता प्रमाणपत्र व अनुदान के लिए आवेदन दे दिये हैं. प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण प्रति छात्र पर 8500, द्वितीय श्रेणी में 8000 व तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण विद्यार्थी पर 7500 रुपये का अनुदान डिग्री कॉलेज को मिलेगा. प्रति उत्तीर्ण छात्रओं पर 200 रुपये अतिरिक्त दिये जायेंगे.

किस विवि को कितनी राशि

मगध विवि,बोधगया 25.07 करोड़

वीर कुंवर सिंह विवि, आरा 23.26 करोड़

बीएआर विवि, मुजफ्फरपुर 11.89 करोड़

जेपी विवि, छपरा 16.22 करोड़

ललित ना मिथिला विवि 14.22 करोड़

बीएन मंडल विवि, मधेपुरा 7.06 करोड़

तिलका मांझी विवि, भागलपुर 6.64 करोड़

कामेश्वर सिंह संस्कृत, विवि 31.47 लाख

Next Article

Exit mobile version