पटना: राजद से निष्कासित एवं जन अधिकार पार्टी के संरक्षक राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने शुक्रवार को जदयू के घर घर दस्तक कार्यक्रम को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है. पप्पू यादव ने कहा कि नीतीश ने अपने दस वर्षो के शासनकाल में दलितों व अल्पसंख्यकों के साथ अन्याय किया है. इसी के लिए अब वह घर घर दस्तक कार्यक्रम चला रहे हैं.
इतना ही नहीं पप्पू यादव ने सवाल करते हुए आगे कहा कि क्या मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस प्रायश्चित में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद साथ रहेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि नीतीश अपने इस कार्यक्रम में क्या कांग्रेस व एनसीपी को भी शामिल करेंगे. उनको यह भी बताना होगा कि अनंत कथा, सुनील कथा और धूमिल कथा का प्रायश्चित कैसे करेंगे. पप्पू यादव ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि नेताओं और नौकरशाहों के पास अकूत संपत्ति आ गया है. ऐसे में 1990 के बाद के सभी नेताओं और नौकरशाहों की संपत्ति की जांच इडी से करायी जानी चाहिए. जो लोग लूट में शामिल हैं, उनको जेल में बंद किया जाना चाहिए.
पप्पू यादव ने बताया कि राज्य को आतंकमुक्त, अपराधमुक्त व नेताओ-नौकरशाहों की संपत्ति इडी-सीबीआइ जांच कराने के लिए नौ जुलाई से वह पदयात्र पर निकलेंगे. उनकी प्रथम चरण की यात्र सुभाषचंद्र बोस चौक से आरंभ होगी जो बाढ़ में समाप्त होगी. इसके अलावा कई चरण की यात्रएं भी होगी. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वह पूरे बिहार में अकेले चुनाव लड़ेंगे या गंठबंधन के साथ, इसका निर्णय 15 जुलाई के बाद तय हो जायेगा.