बाढ़ व जलजमाव से सड़कों की सुरक्षा के लिए बना कोषांग
त्रबाढ़ व जलजमाव से सड़कों की सुरक्षा के लिए बना कोषांग: पटना. पथ निर्माण विभाग ने बाढ़ व जलजमाव से सुरक्षा के लिए बाढ़ प्रबंधन कोषांग का गठन किया है. कोषांग 30 अगस्त तक काम करेगा. कोषांग में 18 सहायक अभियंताओं की प्रतिनियुक्ति की गयी है. पथ निर्माण विभाग ने कोषांग की जिम्मेवारी भी तय […]
त्रबाढ़ व जलजमाव से सड़कों की सुरक्षा के लिए बना कोषांग: पटना. पथ निर्माण विभाग ने बाढ़ व जलजमाव से सुरक्षा के लिए बाढ़ प्रबंधन कोषांग का गठन किया है. कोषांग 30 अगस्त तक काम करेगा. कोषांग में 18 सहायक अभियंताओं की प्रतिनियुक्ति की गयी है. पथ निर्माण विभाग ने कोषांग की जिम्मेवारी भी तय कर दी है. बाढ़ या जलजमाव की सूचना मिलते ही, कोषांग पॉट पैचिंग के लिए स्पेशल टीम रवाना करेगा. यही नहीं, बाढ़ में सड़कों की सुरक्षा के लिए स्पेशल आपदा टीम भी बनायी गयी है. आपदा टीम बाढ़-कटाव से सड़कों की सुरक्षा के लिए फौरी कार्रवाई करेगा.