बिना टिकट पकड़े गये 394 यात्री, वसूले गये डेढ़ लाख रुपये
पटना. पूर्व मध्य रेलवे में लगातार सघन टिकट जांच अभियान चल रहा है. इस दौरान शुक्रवार को दानापुर मंडल के पटना किऊल रेलखंड में एक दर्जन से अधिक ट्रेनों को रास्ते में रोक कर चेक किया गया. इस दौरान बिना टिकट सफर करनेवाले 394 यात्री कपड़े गये. उनसे जुर्माना के रूप में दो लाख रुपये […]
पटना. पूर्व मध्य रेलवे में लगातार सघन टिकट जांच अभियान चल रहा है. इस दौरान शुक्रवार को दानापुर मंडल के पटना किऊल रेलखंड में एक दर्जन से अधिक ट्रेनों को रास्ते में रोक कर चेक किया गया. इस दौरान बिना टिकट सफर करनेवाले 394 यात्री कपड़े गये. उनसे जुर्माना के रूप में दो लाख रुपये की वसूली की गई. मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अरविंद कुमार रजक ने बताया कि पटना किऊल रेल मार्ग पर मंडल के कई अधिकारियों के नेतृत्व में चलती ट्रेनों व स्टेशनों पर चेकिंग अभियान चलाया गया. धड़-पकड़ अभियान में बिना टिकट 394 यात्रियों को पकड़कर 1,50000 यानी डेढ़ लाख रुपये जुर्माने की राशि वसूली गई. वहीं जिन यात्रियों ने जुर्माना नहीं दिया उन पर नियमानुसार कार्रवाई भी की गई.