भाजपा ने अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए पृथक इकाई बनायी

गुजरात से सांसद सीआर पाटिल व पवन शर्मा बिहार के सह प्रभारी बने नयी दिल्ली. उत्तर प्रदेश और चुनावी राज्य बिहार को ध्यान में रखते हुए भाजपा ने शुक्रवार को संगठनात्मक बदलाव किये और पहली बार अन्य पिछड़ी जातियों के लिए पृथक इकाई के गठन की घोषणा की. अन्य पिछड़ा वर्ग राजनीतिक रूप से अत्यंत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2015 11:06 PM

गुजरात से सांसद सीआर पाटिल व पवन शर्मा बिहार के सह प्रभारी बने नयी दिल्ली. उत्तर प्रदेश और चुनावी राज्य बिहार को ध्यान में रखते हुए भाजपा ने शुक्रवार को संगठनात्मक बदलाव किये और पहली बार अन्य पिछड़ी जातियों के लिए पृथक इकाई के गठन की घोषणा की. अन्य पिछड़ा वर्ग राजनीतिक रूप से अत्यंत महत्वपूर्ण है जिसे भगवा दल अपनी ओर आकर्षित करने के प्रयास करता रहा है. गुजरात से लोकसभा सांसद सीआर पाटिल और दिल्ली आधारित पवन शर्मा बिहार के सह प्रभारी होंगे, जबकि महासचिव भूपेंद्र यादव राज्य के प्रभारी बने रहेंगे भाजपा ने हाल में केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार को बिहार में चुनावों का प्रभारी बनाया था. उत्तर प्रदेश के लिए पांच सह प्रभारी नियुक्त किये गये हैंे, जबकि महासचिव कैलाश विजयवर्गीय पश्चिम बंगाल के नये प्रभारी होंगे. वह पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के करीबी हैं और संगठन के लिहाज से सक्षम व्यक्ति माने जाते हैं. पार्टी उपाध्यक्ष ओमप्रकाश माथुर उत्तर प्रदेश के प्रभारी बने रहेंगे. भाजपा ने पृथक ओबीसी मोरचे का भी गठन किया और उत्तर प्रदेश से पिछड़ों के नेता एसपी सिंह बघेल इसके मुखिया होंगे. बिहार व उत्तर प्रदेश में जाति एक प्रभावशाली कारक है जहां ओबीसी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और भाजपा उन्हें लालू प्रसाद, नीतीश कुमार और मुलायम सिंह यादव जैसे स्थानीय छत्रपों से दूर करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है. पुरंदेश्वरी देवी को महिला मोरचे का प्रभारी बनाया गया है. वह संप्रग सरकार में मंत्री थीं व 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़ कर भाजपा में शामिल हो गयी थी.

Next Article

Exit mobile version