सामाजिक-आर्थिक व जाति आधारित जनगणना छलावा : राजद
संवाददाता,पटनाप्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव भाई अरुण कुमार, केडी ़यादव, बल्ली यादव, प्रमोद यादव एवं राजेश पाल ने भारत सरकार द्वारा जारी सामाजिक-आर्थिक व जाति आधारित जनगणना को छलावा बताया है. उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा जो जातिगत आधारित जनगणना करायी गयी थी उसमें जातिगत जनगणना की रिपोर्ट जारी नहीं किया गया […]
संवाददाता,पटनाप्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव भाई अरुण कुमार, केडी ़यादव, बल्ली यादव, प्रमोद यादव एवं राजेश पाल ने भारत सरकार द्वारा जारी सामाजिक-आर्थिक व जाति आधारित जनगणना को छलावा बताया है. उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा जो जातिगत आधारित जनगणना करायी गयी थी उसमें जातिगत जनगणना की रिपोर्ट जारी नहीं किया गया है. सिर्फ सामाजिक एवं आर्थिक रिपोर्ट ही जारी करना निंदनीय है. उन्होंने मांग किया है कि अविलंब जातिगत जनगणना की रिपोर्ट जारी की जाय. इसमें किस-किस जाति की आर्थिक एवं सामाजिक स्थिति क्या है यह आम जनता को पता चले. आर्थिक और सामाजिक सर्वेक्षण जारी किया गया है उससे भाजपा शासित राज्यों को पोल खुल गयी है. रिपोर्ट में 8 करोड़ 69 लाख लोग गरीबी रेखा से नीचे बसर कर रहे हंै और उसमें सबसे ऊपर मध्यप्रदेश है जहां की लगातार वषार्ें से भाजपा की सरकार है. कुपोषण के मामले में गुजरात अव्वल है. भाजपा शासित राज्यों में प्रगति व विकास देखना है तो वह आर्थिक एवं सामाजिक सर्वेक्षण को अवश्य देखें .