मोबाइल चोरी को लेकर हुआ था विवाद
मोकामा : सकरबार टोला में मोबाइल चोरी को लेकर हुए विवाद में एक महिला ने मां-बेटी पर गरम तेल उड़ेल दिया. मामले में मोकामा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस के अनुसार सकरबार टोला निवासी गीता देवी का मोबाइल फोन चोरी हो गया था. गीता देवी को पूनम पर चोरी का शक था. […]
मोकामा : सकरबार टोला में मोबाइल चोरी को लेकर हुए विवाद में एक महिला ने मां-बेटी पर गरम तेल उड़ेल दिया. मामले में मोकामा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस के अनुसार सकरबार टोला निवासी गीता देवी का मोबाइल फोन चोरी हो गया था. गीता देवी को पूनम पर चोरी का शक था. गीता अपनी पड़ोसन पूनम देवी के घर मामले की पूछताछ में आयी थी.
इसी दौरान विवाद बढ़ा, तो पूनम ने गुस्से में गीता देवी और उसकी बेटी सोनी कुमारी पर गरम तेल उड़ेल दिया, जिससे दोनों जख्मी हो गयीं. गीता देवी और सोनी को इलाज के लिए बाढ़ ले जाया गया है. मोकामा थाना ने घटना की पुष्टि की है. इस मामले में गीता देवी ने अपनी पड़ोसन को आरोपित बनाया है. घटना के बाद आरोपित महिला फरार है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.