पटना : राजद ने जदयू को विधायक अनंत कुमार सिंह के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी है. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्रीभगवान सिंह कुशवाहा ने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से विधायक अनंत सिंह पर कार्रवाई करने को कहा है. शुक्रवार को उन्होंने कहा कि गंठबंधन के बड़े नेता के बारे में जिस भाषा का प्रयोग जदयू के विधायक ने किया है, इसके लिए पार्टी स्तर पर भी कार्रवाई की जानी चाहिए. सरकार अपने स्तर पर कार्रवाई तो कर रही है.
उन्होंने अनंत सिंह को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर इस तरह का बयान फिर से आया तो राजद के सिपाही चुप नहीं बैठेंगे. राजद के लोग भी कुछ करने पर उतारू हो जायेंगे. राजद कार्यालय में शुक्रवार को प्रधान महासचिव मुंद्रिका सिंह यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस में भगवान सिंह कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार गंठबंधन के मुखिया है. वह अकेले नहीं हैं. उनके साथ राजद खड़ा है. राजद सरकार में नहीं है, बल्कि सरकार को समर्थन दे रही हैं.
ऐसे में कोई बदमाश या गुंडा गरीबों को सतायेगा या तंग करेगा तो राजद के लोग बरदाश्त नहीं करेंगे. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार को राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने सलाह दी है कि कोई भी व्यक्ति अगर गरीबों को तंग करता है, गलत काम करता है या कानून तोड़ता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए. जदयू विधायक सुनील पांडेय का आरा बम ब्लास्ट के आरोपी लंबू शर्मा द्वारा नाम लिये जाने पर कुशवाहा ने कहा कि अगर उनका नाम घटना में आया है तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए. शरद यादव को यह कार्रवाई करनी चाहिए.
सुनील पांडेय अगर राजद में होते तो उनके खिलाफ पार्टी कार्रवाई कर चुकी होती. उन्होंने कहा कि जंगलराज पैदा करनेवालों के खिलाफ कार्रवाई हो रही है तो भाजपा परेशान है.
रालोसपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार को अपनी भाषा पर लगाम लगाने की आवश्यकता है. नीतीश कुमार गंठबंधन के मुखिया है और उनके खिलाफ ऐसे शब्दों का प्रयोग किया जाता है तो यह भी स्वीकार करने लायक नहीं है. जदयू के कार्यक्रम की सराहना करते हुए उन्होंने बताया कि राजद का कानों कान मैसेज जायेगा.