भजपा को कानून पर भरोसा नहीं: निहोरा
पटना : बिहार प्रदेश जदयू के प्रवक्ता डा निहोरा प्रसाद यादव ने कहा है कि खुद कानून और नियम तोडने वाले भाजपाई किस मुंह से बिहार में कानून-व्यवस्था की समीक्षा करते हैं? जिनका खुद ही कायदे-कानून पर विश्वास नहीं है. वे लोग कानून-व्यवस्था के नाम पर हल्ला मचा रहे हैं. ताकि भाजपा शासित राज्यों की […]
पटना : बिहार प्रदेश जदयू के प्रवक्ता डा निहोरा प्रसाद यादव ने कहा है कि खुद कानून और नियम तोडने वाले भाजपाई किस मुंह से बिहार में कानून-व्यवस्था की समीक्षा करते हैं? जिनका खुद ही कायदे-कानून पर विश्वास नहीं है. वे लोग कानून-व्यवस्था के नाम पर हल्ला मचा रहे हैं.
ताकि भाजपा शासित राज्यों की तरह लूट-खसोट कर सकें. डा यादव ने कहा कि जिस भाजपा के प्रदेश कार्यालय से उसके साथी दल का एक नेता राज्य के मुख्यमंत्री का सीना तोड़ने की खुलेआम धमकी देता है, वह भाजपा या उसकी सहयोगी पार्टियां राज्य में अमन-चैन कायम रख नहीं सकती.ये लोग तो खुद धमकी देने और अपराध करने वाले लोग हैं.
विधान परिषद् का चुनाव प्रक्रिया जारी रहने के बावजूद बिना अनुमति के सरकारी इमारतों, दीवारों और पुल-खंभों को भाजपा ने अपने प्रचार से रंग दिया है. यह साबित करता है कि इस दल के लोगों का कायदे-कानून पर कोई विश्वास नहीं है.