10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

30 लाख घरों में दी ‘दस्तक’

राज्य भर में चला अभियान, शामिल हुए नेता-कार्यकर्ता जदयू के हरेक कार्यकर्ता को 10 घरों में जाने का मिला है टास्क पटना : जदयू के घर घर दस्तक कार्यक्रम के दूसरे दिन शुक्रवार को करीब तीस लाख घरों में पार्टी नेता व कार्यकर्ताओं ने दस्तक दी. राजधानी में सांसद आरसीपी सिंह ने बाकीपुर विधानसभा क्षेत्र […]

राज्य भर में चला अभियान, शामिल हुए नेता-कार्यकर्ता
जदयू के हरेक कार्यकर्ता को 10 घरों में जाने का मिला है टास्क
पटना : जदयू के घर घर दस्तक कार्यक्रम के दूसरे दिन शुक्रवार को करीब तीस लाख घरों में पार्टी नेता व कार्यकर्ताओं ने दस्तक दी. राजधानी में सांसद आरसीपी सिंह ने बाकीपुर विधानसभा क्षेत्र के आनंदपुरी मुहल्ले में जाकर घरों में दस्तक दी.
इस दौरान उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार ने न्याय के साथ विकास का काम किया है. समाज के सभी तबकों को सरकार के काम काज से लाभ हुआ है.
उन्होंने लोगों को फिर से नीतीश कुमार को समर्थन देने की अपील की. राज्य के अनेक भागों में दूसरे दिन जदयू कार्यकर्ताओं ने घर घर दस्तक-हर घर दस्तक योजना के तहत घरों में गये और एक बार फिर नीतीश कुमार को अवसर दिये जाने की मांग की. पार्टी कार्यालय में दूसरे दिन के दस्तक कार्यक्रम की समीक्षा की गयी. इधर, पार्टी के प्रदेश महासचिव रवींद्र सिंह ने कार्यकर्ताओं के साथ सालिमपुर अहरा इलाके में घरों में दस्तक दी. उनके साथ कार्यकर्ताओं की टोली थी.
हरेक कार्यकर्ताओं को 10 घरों में जाने का टास्क मिला है. राज्य नागरिक परिषद के महासचिव छोटू सिंह ने बाकीपुर विधानसभा क्षेत्र के कुम्हार टोली इलाके में जाकर घर घर दस्तक दी. विधान पार्षद डा रणवीर नंदन ने दीघा विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नं-8 स्थित राजवंशीनगर मुहल्ले में हर घर दस्तक कार्यक्रम के तहत भ्रमण किया.
इस दौरान उनके साथ कुसुमलता वर्मा, मंजु झा, रूबी कुमारी, मीनाक्षी देवी, नीलम देवी, अनीता कुमारी, माधुरी सिंह के आवास पर नीतीश सरकार के कामकाज की चर्चा हुई. पार्टी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बारे में बताया कि वे बेहतर कार्य कर रहे हैं. जदयू नेताओं ने कहा कि नीतीश कुमार विकास पुरूष हैं. उन्होंने कहा कि हम महिलाओं हेतु काफी कुछ किया है. डा नंदन ने कहा कि हर घर दस्तक कार्यक्रम के अंतर्गत वार्ड 12 में श्री दीपक श्रीवास्तव, वार्ड-7 में नीरज श्रीवास्तव, वार्ड-14 में रंजीत यादव, वार्ड -8 में रंजीत कुमार एवं वार्ड-13 में संटू चंद्रवंशी सहित प्रिंस श्रीवास्तव अशोक वर्मा, सत्येंद्र राजू, सुरेंद्र यादव, सहित सैकड़ों कार्यकत्र्ता हर घर दस्तक कार्यक्रम में लगे हैं.
विधान पार्षद संजय कुमार सिंह, ललन कुमार सर्राफ, प्रदेश महासचिव डा नवीन कुमार आर्य ने ‘हर घर दस्तक’ कार्यक्रम के तहत बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आनंदपुरी में दस्तक दी. दस्तक देने के क्रम में सरकार से आप संतुष्ट है या नहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को फिर से मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं जैसे सवाल पूछ कर उनके घर के दरवाजे पर पार्टी का स्टीकर आगे बढ़ता रहे बिहार फिर एक बार नीतीश कुमार चिपकाया.
इस कार्यक्रम में राजकपूर गुप्ता, सोनू कुमार, रविनेश कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. वहीं दीघा विधानसभा क्षेत्र में चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी के साथ श्रवण चंद्रवंशी ने इंद्रपुरी, पटना में ‘हर घर दस्तक’ कार्यक्रम के तहत 35 घरों में दस्तक दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें