पिछले विस सत्र में 1770 प्रश्नों के नहीं मिले जवाब

पटना : पिछले विधानसभा सत्र में 17 सौ प्रश्नों के जवाब सदस्यों को नहीं मिल सका. तीन अगस्त से शुरू होने वाली विधानसभा सत्र शुरू होने के मौके पर विधानसभा सचिवालय ने ऐसे सभी प्रश्नों के जवाब उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. विधानसभा सचिवालय द्वारा सामान्य प्रशासन विभाग के माध्यम से सभी विभागों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2015 7:25 AM
पटना : पिछले विधानसभा सत्र में 17 सौ प्रश्नों के जवाब सदस्यों को नहीं मिल सका. तीन अगस्त से शुरू होने वाली विधानसभा सत्र शुरू होने के मौके पर विधानसभा सचिवालय ने ऐसे सभी प्रश्नों के जवाब उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.
विधानसभा सचिवालय द्वारा सामान्य प्रशासन विभाग के माध्यम से सभी विभागों को जारी निर्देश में कहा गया है कि प्रश्नों के जवाब 15 दिनों के अंदर विधानसभा सचिवालय को उपलब्ध कराया जाये. विभागों को जारी निर्देश के अनुसार से ग्रामीण कार्य विभाग ने सबसे अधिक 421 प्रश्नों के जवाब नहीं दिया है. इसके बाद का नंबर शिक्षा, ऊर्जा और जल संसाधन विभाग है जिसने प्रश्नों के जवाब नहीं दिया है. विभाग के निर्देश के अनुसार विभागों ने 113 अल्पसूचित, 1320 तारांकित और 338 अतारांकित प्रश्नों के जवाब अब तक उपलब्ध नहीं कराया है.

Next Article

Exit mobile version