13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे ने शुरू की नयी सुविधा, केबल कास्टिंग पर लें खाली बर्थ की जानकारी

पटना : ट्रेनों में खाली पड़े बर्थ की जानकारी लेने के लिए आपको इंटरनेट पर सर्च नहीं करना पड़ेगा. इसकी जानकारी आपको घर बैठे या प्लेटफॉर्म पर लगे टीवी पर भी केबल कास्टिंग के जरिये मिल सकती है. यात्रियों की सुविधा के लिए रेल प्रशासन ने केबल कॉस्टिंग सिस्टम के जरिये ट्रेनों में खाली सीटों […]

पटना : ट्रेनों में खाली पड़े बर्थ की जानकारी लेने के लिए आपको इंटरनेट पर सर्च नहीं करना पड़ेगा. इसकी जानकारी आपको घर बैठे या प्लेटफॉर्म पर लगे टीवी पर भी केबल कास्टिंग के जरिये मिल सकती है.
यात्रियों की सुविधा के लिए रेल प्रशासन ने केबल कॉस्टिंग सिस्टम के जरिये ट्रेनों में खाली सीटों की जानकारी देनी शुरू कर दी है. डिसप्ले बोर्ड में यात्रियों को हर श्रेणी की उपलब्ध सीटें दिखायी जायेंगी. इसके बाद यात्री अपनी पसंद की बर्थ आरक्षण फॉर्म में भर सकेंगे. पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अरविंद कुमार रजक ने बताया कि यह सुविधा पटना में शुरू हो गयी है. जोन ने सभी आरक्षण केंद्रों पर यह सुविधा शुरू करने की योजना बनायी है.
इन ट्रेनों में बर्थ है खाली
शुक्रवार को केवल कॉस्टिंग के डिसप्ले बोर्ड पर यात्रियों ने अपने रूट की ट्रेनों में खाली बर्थ देखा. खाली सीट देख कर कई यात्रियों ने टिकट भी बुक करायी. वर्तमान में इन ट्रेनों में बर्थ खाली हैं.
13330 गंगा-दामोदर एक्सप्रेस : 4 जुलाई को 63 व 5 जुलाई को 8 बर्थ खाली
12365 पटना-रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस : 4 जुलाई को 985 व 5 जुलाई को 1000 बर्थ खाली है.
12024 पटना-हावड़ा जन शताब्दी एक्सप्रेस : 4 जुलाई को 278 व 5 जुलाई को 650 बर्थ उपलब्ध है.
22214 पटना-शालीमार दूरंतो एक्सप्रेस : 4 जुलाई को एसी कोच में 8 बर्थ खाली है.
क्या कहते हैं अधिकारी
यात्रियों की सुविधा के लिए पूमरे ने केबल कॉस्टिंग सुविधा प्रदान की है. यात्री स्टेशन पर भी खाली बर्थ को देख कर टिकट करा सकते हैं. फिलहाल यह सुविधा पटना जंकशन पर है. आगे मुजफ्फरपुर आदि बड़े स्टेशनों पर शुरू होगी.
अरविंद कुमार रजक, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें