कदमकुआं में युवती ने की खुदकुशी

पटना : कदमकुआं थाने के पार्क रोड में शुक्रवार को रामनंदन प्रसाद के मकान में किरायेदार सिद्धेश्वर प्रसाद की बेटी व छात्र अलका कुमारी (21) ने खुदकुशी कर ली. उसने नारियल की रस्सी से फांसी का फंदा बनाया और उसमें झूल गयी. जिस समय उसने घटना को अंजाम दिया, उस समय वह घर में अकेली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2015 7:35 AM
पटना : कदमकुआं थाने के पार्क रोड में शुक्रवार को रामनंदन प्रसाद के मकान में किरायेदार सिद्धेश्वर प्रसाद की बेटी व छात्र अलका कुमारी (21) ने खुदकुशी कर ली. उसने नारियल की रस्सी से फांसी का फंदा बनाया और उसमें झूल गयी. जिस समय उसने घटना को अंजाम दिया, उस समय वह घर में अकेली थी.
उसके पिता सिद्धेश्वर प्रसाद व भाई अपने-अपने काम से बाहर गये हुए थे. भाई जब ढाई बजे के करीब अपने घर पहुंचा तो पाया कि उसकी बहन फांसी के फंदे में झूल रही थी और मृत हो चुकी थी. आसपास के किरायेदारों की मदद से अलका को नीचे उतारा गया और फिर तीन बजे पुलिस को सूचना दी गयी.
पुलिस पहुंची तो पाया कि अलका फर्श पर पड़ी थी और उसके बगल में रस्सी भी पड़ी थी. पुलिस ने शव को बरामद कर लिया और फिर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया. उसके पिता व भाई छोटे-मोटे काम कर वर्षो से उसी मकान में रह कर जीवन यापन करते हैं.

Next Article

Exit mobile version