कोतवाली व बिहटा के थानेदारों पर होगी कार्रवाई
पटना : डीआइजी सेंट्रल शालीन ने शुक्रवार को कोतवाली व बिहटा थानों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान दोनों ही थानों में उन्होंने वारंट, कुर्की-जब्ती व केसों के निष्पादन में तय मानक से कम पाया. डीआइजी ने पिछले दिनों इन मामलों में जो टास्क डीएसपी व थानाध्यक्षों को दिया था, उस पर दोनों ही थाने […]
पटना : डीआइजी सेंट्रल शालीन ने शुक्रवार को कोतवाली व बिहटा थानों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान दोनों ही थानों में उन्होंने वारंट, कुर्की-जब्ती व केसों के निष्पादन में तय मानक से कम पाया.
डीआइजी ने पिछले दिनों इन मामलों में जो टास्क डीएसपी व थानाध्यक्षों को दिया था, उस पर दोनों ही थाने खरे नहीं उतरे. इसके बाद डीआइजी शालीन ने एसएसपी विकास वैभव को कोतवाली व बिहटा थानाध्यक्षों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की अनुशंसा की और इसके लिए विधि व्यवस्था डीएसपी व दानापुर डीएसपी को भी जिम्मेवार ठहराया.
डीआइजी ने दोनों डीएसपी से स्पष्टीकरण पूछने के लिए एसएसपी को निर्देश दिया है. डीआइजी शालीन ने बताया कि पिछले दिनों सभी को वारंट, कुर्की-जब्ती व केसों के निष्पादन के लिए टास्क दिये गये थे. दोनों ही थानों ने आदेश की अवहेलना की है. इसके लिए थानेदार से अनुशासनात्मक कार्रवाई की अनुशंसा और डीएसपी से शोकॉज पूछने का निर्देश दिया गया है.