हमलावर का आरोप, पूर्व मंत्री ने की अप्राकृतिक दुष्कर्म की कोशिश, इसलिए मार दिया चाकू
पटना/ बिहटा: पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के रिश्ते में बहनोई व पूर्व मंत्री एजाजुल हक पर उनके अपार्टमेंट में चाकू से हमला करने वाले आरोपी राघवेंद्र उर्फ राघव को पटना व आरा पुलिस ने बड़हरा इलाके में आज सुबह एक पुल के पास गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के मोबाइल फोन के लोकेशन के आधार पर पुलिस […]
पटना/ बिहटा: पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के रिश्ते में बहनोई व पूर्व मंत्री एजाजुल हक पर उनके अपार्टमेंट में चाकू से हमला करने वाले आरोपी राघवेंद्र उर्फ राघव को पटना व आरा पुलिस ने बड़हरा इलाके में आज सुबह एक पुल के पास गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के मोबाइल फोन के लोकेशन के आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद आरोपित ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए कहा कि पूर्व मंत्री ने उसके साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म की कोशिश की, इस दौरान हाथा पाई हुई और वह चाकू से हमला कर फरार हो गया. पुलिस ने उसे पूर्व मंत्री के आवास में लूट व हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है.
आरोपी राघवेंद्र उर्फ राघव छपरा जिले के दयालचक, टूड़ीगंज का रहने वाला है और उसके पिता लाल बाबू सिंह सचिवालय में नौकरी करते थे. हालांकि अब वे सेवानिवृत हो चुके है. राघव पटना के न्यू पाटलिपुत्र गांधी नगर में रहता है. चार दिन पहले उसकी मुलाकात पूर्व मंत्री एजाजुल हक के एक करीबी से हुई थी. वह नौकरी दिलाने के नाम पर राघव को पूर्व मंत्री से मिलवाया था. इस पर आशियाना-दीघा रोड स्थित रॉयल कोर्ट अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या 301 में रह रहे पूर्व मंत्री ने उसे नौकरी पर रख लिया और उसे डाटा इंट्री का काम लिया जा रहा था. वह पूर्व मंत्री के आवास पर ही रहता था. रात में पूर्व मंत्री ने हमले की सूचना एसएसपी विकास वैभव को दिया. पुलिस वहां पहुंची और उन्हें अस्पताल में भरती कराया जहां उनका इलाज जारी है.
घटना के बाद पुलिस फोरेनसिक टीम के साथ अपार्टमेंट पर पहुंची. वहां गार्ड व आसपास के लोगों का बयान लिया व कमरे से जांच नमूने भी लिये गये. इसके बाद अपार्टमेंट के गार्ड के मोबाइल नंबर से वह नंबर निकला गया जिस नंबर से पूर्व मंत्री से बात कराने के बाद हमलावर उनकी गाड़ी लेकर भाग गया था. इसके बाद पुलिस ने उस मोबइल फोन का लोके शन लिया तो आरा में लोकेशन मिला. इस पर बिहटा से लेकर उस लाइन के सभी थाने की पुलिस को सर्तक कर घेराबंदी की गयी. सुबह केशवपुर के समीप से पुलिस ने उसे स्र्कापियो के नंबर के आधार पर रोका और उसमें मौजूद राघवेंद्र उर्फ राघव को गिरफ्तार किया.
पुलिस ने उस चाकू को भी बरामद कर लिया है जिससे पूर्व मंत्री पर हमला किया गया था. पूर्व मंत्री की रिवाल्वर व स्र्कापियो के साथ उसे शास्त्री नगर थाने लाया गया. जहां पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया है. पटना एसएसपी विकास वैभव ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. पूर्व मंत्री पर अप्राकृतिक दुष्कर्म के प्रयास का आरोप है. अनुसंधान किया जा रहा है. आरोपित राघवेंद्र पर पूर्व में कोई मामला दर्ज नहीं है.