लालू व नीतीश दोनों न जात के, न जमात के नेता : रामविलास

पटना: केंद्रीय खाद्य आपूर्ति मंत्री व लोजपा सुप्रीमो राम विलास पासवान ने शनिवार को कहा कि बिहार विधान परिषद एवं विधान सभा चुनाव में एनडीए को लोकसभा चुनाव से भी बड़ी सफलता मिलेगी. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में बिहार की जनता ने एनडीए को कुरता पहनाया था, अब विधान परिषद और विधान सभा चुनाव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2015 7:36 PM

पटना: केंद्रीय खाद्य आपूर्ति मंत्री व लोजपा सुप्रीमो राम विलास पासवान ने शनिवार को कहा कि बिहार विधान परिषद एवं विधान सभा चुनाव में एनडीए को लोकसभा चुनाव से भी बड़ी सफलता मिलेगी. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में बिहार की जनता ने एनडीए को कुरता पहनाया था, अब विधान परिषद और विधान सभा चुनाव में वह पॉयजामा भी पहनायेगी. साथ ही उन्होंने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि ये दोनों न जात के, न जमात के नेता है.

रामविलास पासवान ने विद्यापति भवन में एनडीए प्रत्याशी भोला सिंह के पक्ष में आयोजित स्थानीय प्राधिकार चुनाव -2015 विषय पर आयोजित आम सभा को संबोधित करते हुए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद व नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि राम कृपाल यादव की पीठ में उन्होंने छूरा घोंपा. कल तक पप्पू यादव उनके साथ थे, तब-तक वे ठीक थे, आज अलग हुए, तो खराब हो गये. नीतीश कुमार ने पासवान समाज को काट कर महादलित को सीएम बनाया. यादव भले अपनी उपेक्षा बरदाश्त कर ले, पासवान समाज इसे कभी बरदाश्त नहीं करेगा.

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बिहार के लोगों को बाइस्कोप दिखा रहे हैं और कह रहे हैं, नीतीश कुमार का आगे बढ़ता बिहार देखो. 50 करोड़ रुपये होर्डिग्स पर खर्च कर रहें. रामविलास पासवान ने हैरानी जाहिर करते हुए कहा कि इन होर्डिग्सों पर कहीं लालू प्रसाद की तसवीर तक नहीं दिख रही है. लालू प्रसाद भी इस मामले में नीतीश कुमार से पीछे नहीं हैं. वे कार्यकर्ताओं को टमटम रिक्शा से चुनाव प्रचार करने की अपील कर रहें, किंतु खुद एसी गाड़ी से फर्राटे से दौड़ लगा रहें.

Next Article

Exit mobile version