आरएस मिश्रा बने पीयू डीडीई के डायरेक्टर

संवाददाता, पटना पटना विश्वविद्यालय के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय (डीडीई) के नये निदेशक प्रो आरएस मिना को बनाया गया है. वे पीयू में सांख्यिकी के पीजी हेड भी हैं. वे सोमवार को डीडीई के निर्वतमान निदेशक प्रो रणविजय कुमार से प्रभार में लेंगे. प्रो रणविजय कुमार के पटना कॉलेज प्राचार्य व सोशल साइंस डीन बनाये जाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2015 8:06 PM

संवाददाता, पटना पटना विश्वविद्यालय के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय (डीडीई) के नये निदेशक प्रो आरएस मिना को बनाया गया है. वे पीयू में सांख्यिकी के पीजी हेड भी हैं. वे सोमवार को डीडीई के निर्वतमान निदेशक प्रो रणविजय कुमार से प्रभार में लेंगे. प्रो रणविजय कुमार के पटना कॉलेज प्राचार्य व सोशल साइंस डीन बनाये जाने के बाद यह कयास लगाया जा रहा था कि प्रो रणविजय कुमार को डीडीई के निदेशक पद से मुक्त कर दिया जायेगा. वे एक साथ चार पदों पर हैं. इतिहास विभाग के पीजी हेड के रूप में भी रणविजय कुमार ही काम कर रहे हैं. ऐसे भी डीडीई में उनका कार्यकाल अप्रैल में ही समाप्त हो गया था. हालांकि आरएस मिश्रा का कार्यकाल अब ज्यादा दिनों का नहीं है. वे 31 जुलाई को ही रिटायर हो रहे हैं. आरएस मिश्रा पोपुलेशन रिसर्च सेंटर के डायरेक्टर भी हैं. वहीं एमसीए के निदेशक भी हैं. उन्होंने कहा कि वे प्रयास करेंगे कि इतने कम समय में भी छात्रों को अधिक से अधिक फायदा दिला सकें. डिस्टेंस मोड छात्रों के लिए काफी अच्छी व्यवस्था है. इसे और मजबूत किये जाने की आवश्यकता है.

Next Article

Exit mobile version