एनओयू के एमजेएमसी के छात्रों ने लगाये जम कर ठुमके

संवाददाता, पटना नालंदा खुला विश्वविद्यालय के एमजेएमसी, पार्ट-2 के छात्र-छात्राओं ने शनिवार को वार्षिक समारोह मनाया. इस दौरान छात्रों ने जम कर मस्ती की. अलग-अलग फिल्मी गीतों पर जम कर ठुमके भी लगाये. साथ ही गड्ढ़ा नाटक का भी प्रदर्शन किया. नाटक के माध्यम से प्रशासनिक व्यवस्था पर जम कर चोट किया गया. छात्रों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2015 9:06 PM

संवाददाता, पटना नालंदा खुला विश्वविद्यालय के एमजेएमसी, पार्ट-2 के छात्र-छात्राओं ने शनिवार को वार्षिक समारोह मनाया. इस दौरान छात्रों ने जम कर मस्ती की. अलग-अलग फिल्मी गीतों पर जम कर ठुमके भी लगाये. साथ ही गड्ढ़ा नाटक का भी प्रदर्शन किया. नाटक के माध्यम से प्रशासनिक व्यवस्था पर जम कर चोट किया गया. छात्रों ने नाटक के माध्यम से बताया कि एक गड्ढे को भरने के लिए सरकार की कई एजेंसियां काम कर रही हैं. लेकिन वह ठीक नहीं हो पाता है. अंत में समाज ही इसे ठीक करता है. इसके पूर्व एनओयू के प्रशिक्षु छात्रों ने वरिष्ठ टीवी जर्नलिस्ट श्रीकांत प्रत्युष व आशुतोष राजन को सम्मानित करने के साथ बुके प्रदान किया. पत्रकारिता का काम आसान नहीं : उन्होंने कहा कि पत्रकारिता के क्षेत्र में काफी संभावनाएं हैं. किसी भी पत्रकार के लिए जरूरी है कि उसे खबरों की समझ होनी चाहिए. पहले इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में एक-दो पत्रकार हुआ करते थे. लेकिन अब पत्रकारिता का विस्तार प्रखंडों तक हुआ है. विकास के लिए पत्रकारिता का उपयोग होना चाहिए. पत्रकारिता का काम आसान नहीं है. यह काफी चुनौतियों भरा काम है. आप लोग जहां भी रहें, बेहतर काम करें. मौके पर शिक्षक राकेश कुमार, ब्रज विनिता मिश्रा, अंजली कुमारी, तन्वी सिन्हा, सुरभि, अर्चना कुमारी, स्वाति, शबनम, गौतम गोंड, अंशु कुमार झा, अरुण कुमार, बाबर खान, रवि रंजन सहित कई छात्र-छात्राएं उपस्थित थीं.

Next Article

Exit mobile version