दस्तक जोड़ : नीतीश सबसे अच्छे सीएम -जदयू
प्रदेश जदयू आइडिया कमेटी के अध्यक्ष एवं विधान पार्षद प्रो रामवचन राय, जदयू नेता डा एमके मधु, विजय कुमार सिंह एवं पीपी मालाकार ने स्थानीय सरिस्ताबाद इलाके में घर-घर दस्तक कार्यक्रम के तहत लोगों से संपर्क किया. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विगत नौ वर्षों के कार्यकाल का फीडबैक लिया. दस्तक कार्यक्रम में 90 […]
प्रदेश जदयू आइडिया कमेटी के अध्यक्ष एवं विधान पार्षद प्रो रामवचन राय, जदयू नेता डा एमके मधु, विजय कुमार सिंह एवं पीपी मालाकार ने स्थानीय सरिस्ताबाद इलाके में घर-घर दस्तक कार्यक्रम के तहत लोगों से संपर्क किया. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विगत नौ वर्षों के कार्यकाल का फीडबैक लिया. दस्तक कार्यक्रम में 90 प्रतिशत लोगों ने यह स्वीकार किया कि नीतीश कुमार ही सबसे प्रदेश के अच्छे मुख्यमंत्री रहे हैं. इन्होंने कानून का राज, सड़क और बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित करायी है. इन्हें एक बार और अवसर देना चाहिये. लोगों ने स्थानीय समस्या जैसे गंदग, जल-जमाव और खराब सड़क की ओर ध्यान दिलाया तथा इनके शीघ्र निदान की मांग की. जदयू नेताओं ने लोगों से अपील की कि बिहार के समावेशी विकास के लिए माननीय नीतीश कुमार का हाथ मजबूत करें.